फाजिल्का: बीते 5 साल में बेरोजगारी ने देशभर में पिछले 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बेराेजगारी ने युवाओं को इस कदर त्रस्त कर दिया है कि उच्च शिक्षा के बावजूद सही रोजगार पाना युवाओं केलिए बहुत बड़ी चुनौती बन गया है। हालात यह है कि उच्च शिक्षा प्राप्त युवा सफाई कर्मचारी और पियून (चपरासी) की नौकरी के लिए भारी संख्या में आवेदन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें जम्मू-कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, एक घर में छुपे हैं तीन आतंकी
पिछले दिनों हरियाणा में ग्रेड चार की श्रेणी की नाैकरी के लिए लाखों युवाओं ने आवेदन किए। इनमें उच्च व तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवा भर शामिल थे। अब फाजिल्का जिला कोर्ट कांप्लेक्स में प्यून के 33 पद के लिए निकाली भर्ती के लिए 10 हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है।
इसके लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास रखी गई थी, लेकिन बेरोजगारी के इस आलम में एमए, बीएड और डिप्लोमा होल्डर्स चपरासी बनने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं। इसके लिए 5 मार्च तक आवेदन मांगे गए थे। इनके 18 मार्च से इंटरव्यू लिए जा रहे हैं। पहले दिन दो हजार, दूसरे दिन 1500 व तीसरे दिन 1800 के करीब युवाओं को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया।
इंटरव्यू की यह प्रक्रिया अभी और चलेगी। चपरासी के पदों की भर्ती के लिए पंजाबी बोलने और 4900 से 10600 रुपये का पे ग्रेड दिया जाएगा। 33 पदों में से 15 पदों पर सामान्य, तीन पर एससी, तीन पर बीसी और दो दिव्यांग वर्ग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।
Adv from Sponsors