मंत्री प्रभुराम ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी के अंतर ने पलायन पर विवश किया
भोपाल। सियासी कथनी और करनी में अंतर होता है, लेकिन यह आटे में नमक जितना बर्दाश्त किया जा सकता है, लेकिन भौतिक करनी का कथनी से बिल्कुल विपरीत होना ज्यादा दिन सहन नहीं किया जा सकता। कांग्रेस ने आमजन से लेकर पार्टी के अपने लोगों के साथ भी हमेशा छल ही किया और उनको बहलावे में रखा है। जिसका नतीजा आज उनके सत्ता विहीन हो जाने के रूप में सामने है। मुझे प्रभु श्रीराम का आदेश हुआ तो मैं राम जी की शरण में आ गया और अब खुद को बेहतर भी महसूस कर रहा हूं और इस बात के लिए निश्चिंत हो गया हूं कि सेवा के जिस मिशन के साथ राजनीति का दामन थामा है, उसके साथ न्याय करने में भाजपा मेरे साथ खड़ी होगी। जन सेवा का मेरा मिशन और अपने क्षेत्र की जनता के लिए, प्रदेश की अवाम के लिए कुछ नहीं, बहुत कुछ कर गुजरने के लिए का विश्वास अब मेरे साथ है।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने खास मुलाकात के दौरान यह बात कही। कांग्रेस से भाजपा की तरफ कदम बढ़ाने को लेकर वे कहते हैं कि जहां सिर्फ जुमले और बयानबाजियों का दौर चल रहा हो, उस पार्टी के साथ रहकर अपने क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं को कैसे पूरा किया जा सकता था। इसीलिए कुछ करने की क्षमता और मंशा रखने वाली भाजपा के साथ कदमताल की है। उम्मीद के साथ पूरा भरोसा है कि इस बदलाव से उन सभी की अपेक्षाओं को पूरा कर पाऊंगा, जिन्होंने भरोसे के साथ मुझे विधानसभा तक पहुंचाया है।
चुनाव परीक्षा में मिलेगी सफलता
पार्टी बदल के बाद चुनाव क्षेत्र में जाकर लोगों से फिर सामना कैसे होगा, के सवाल पर डॉ. प्रभुराम कहते हैं कि जनता मेरी है, मेरे काम को समझती है, मेरे किरदार और व्यवहार को समझती है। उनके बीच जाना अपने घर-परिवार के लोगों के साथ बैठने जैसा ही है और वे निश्चित तौर पर अपना आशीर्वाद और सहयोग मेरे साथ वैसा ही रखेंगे, जैसा पिछले चुनाव में था, इस बात का मुझे पूरा भरोसा है। प्रतिद्वंदी के रूप में आने वाला व्यक्ति कोई भी हो, उसकी बुराईयां, कमियां और दोष गिनाने की बजाए अपने गुण, अपनी कर्म शक्ति और विकास की योजनाओं को सामने रखने का प्रयास करूंगा। जीत मेरे साथ होगी, इस बातके लिए आश्वस्त हूं।
सब स्वस्थ रहें, मस्त रहें, विकसित और शिक्षित रहें
डॉ. चौधरी ने कहा कि मौजूदा जिम्मेदारी के लिहाज से कोरोना काल में बड़ा दायित्व है, जिसका पालन करने की ईमानदार कोशिश मैंने की है। भविष्य में भी अपने कार्य, योजनाओं, कोशिशों से इस बात पर जोर रहेगा कि प्रदेश स्वस्थ रहे, मस्त रहे, शिक्षित और विकसित रहे। चार महीने के अल्प काल में प्रदेश की बेहतर सेहत के लिए बड़ी कोशिशें भाजपा सरकार ने की हैं, मैं उन योजनाओं और कोशिशों का गवाह भी बना हूं और सारथी भी। मुश्किल काल में सभी को बेहतर इलाज और सुविधाएं मिलें, इसके प्रयास किए गए हैं, जो निरंतर जारी रहेंगे।
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है….
पार्टी बदल और कांग्रेस सरकार का तख्ता पलट करने के सहभागी बनने को लेकर लोगों की तोहमतों को लेकर मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम ही कहना है….। प्रभु श्रीराम का आदेश हुआ कि मुझे राम सेवा करना है और मुझ पर आस्था रखने वाले, मुझसे उम्मीदें करने वाले लोगों के लिए कुछ बेहतर करके देना है, मैंने प्रभु इच्छा कर अनुसरण मात्र किया है। भगवान श्रीराम सबके मनों की बात को समझते हैं, उनकी मंशाओं और मनोकामनाओं से वाकिफ हैं, इसलिए मुझे लोगों ठेके कहने से ज्यादा प्रभु इच्छा की फिक्र है। वे मुझसे कुछ अच्छा करवाना चाहते होंगे, इसीलिए उन्होंने यह हालात बनाए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कोरेाना महामारी के दौर में सरकार ने प्रदेश की सेहत को लेकर बड़े कदम उठाए हैं। शीघ्रता से जांच और तात्कालिक तौर पर इलाज के इंतजाम किए गए हैं। कोरोना योद्धाओं को हमेशा सतर्क रहने के लिए उनके हौसले बढ़ाने की कवायद भी की गई है। आमजन को बीमारी से जागरुक रहने के लिए भी तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। सबके स्वस्थ रहने और बीमारी से पार पा लेने से ही प्रदेश को विकास गति मिल पाएगी, इस धारणा के साथ कोविड मामलों में किसी तरह की लापरवाही नहीं की जा रही है।
खान अशु, भोपाल ब्यूरो