चुनावी मौसम में राजनीतिक दलों ने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इसी क्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी पर अखिलेश यादव का तंज, कहा -चलाना नहीं आता इसलिए नहीं देते लैपटॉप पर तंज कसा है. यूपी के अतर्रा कस्बे की एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आखिलेश ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जम कर खरी-खोटी सुनाई.

बीजेपी नेताओं द्वारा सपा-बसपा-रालोद के गठबंधन को ‘महामिलावटी’ कहने पर अखिलेश ने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन ‘महापरिवर्तन’ का गठबंधन है और केन्द्र की सत्ता में आने पर यह गठबंधन गरीबों को न्याय दिलाने का काम करेगा. विकास के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि सपा और बसपा सरकार ने जहां बुंदेलखंड़ का विकास किया.तो वहीं भाजपा सरकार ने विधवाओं और वृद्धाओं की पेंशन तक छीन ली.

सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने छात्रों को लैपटॉप दिए ताकि वे आधुनिक पढ़ाई कर सकें लेकिन वर्तमान सरकार के मुखिया इसलिए लैपटॉप नहीं दे रहे क्योंकि उन्हें खुद लैपटॉप चलाना नहीं आता. अखिलेश ने कहा कि जहां हमारी सरकार के दौरान शिक्षामित्र, आंगनबाडी कार्यकर्ता, अनुदेशक और आशा बहू सहित तमाम रोजगार सृजित किए थे तो वहीं पीएम मोदी नौजवानों को पकौड़ा बनाने की सलाह देते हैं.

इसके साथ ही अखिलेश का कहना था कि भाजपा नेताओं के भाषण शौचालय से शुरू होते हैं और शौचालय पर ही खत्म हो जाते हैं. लेकिन इनकें शौचालयों में पानी का इंतजाम तक नहीं होता है.

Adv from Sponsors