चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को 6 मई को नज़र बंद करने आदेश दिया है. चुनाव आयोग ने राजा भैया को मतदान करने के लिए केवल पोलिंग बूथ तक जाने की इजाजत दी है. राजा भैया के साथ ही बाबागंज से विधायक विनोद सरोज,सपा नेता गुलशन यादव,सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव की नजरबंदी का भी आदेश जारी हुआ है. ये सभी लोग केवल वोट देने बूथ तक जा सकेंगे.
आपको बता दें कि, 6 मई को कौशांबी लोकसभा सीट पर मतदान होना है. इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापगढ़ जिले की दो विधानसभा सीटें बाबागंज और कुंडा आती हैं. कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया ने शैलेंद्र कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है. जबकि बीजेपी ने मौजूदा सांसद विनोद कुमार सोनकर को एक बार फिर अपना प्रत्याशी बनाया है. तो वहीं दूसरी तरफ सपा-बसपा गठबंधन फार्मूले के तहत यह सीट सपा के खाते में आई है. सपा ने इस सीट से इंद्रजीत सरोज को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. जबकि की कांग्रेस ने गिरीश चंद्र पासी को टिकट दिया है. ऐसे में कौशांबी लोकसभा सीट पर काटें की टक्कर होने के आसार है. जिसके चलते एतिहाद के तौर पर चुनाव आयोग ने राजा भैया सहित कुल आठ नेताओं को मतदान के दिन नजरबंद रखने का फैसला लिया है.
बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग का फैसला जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कंडेय के चुनाव आयोग को लिखे गये उस लेटर के बाद बाद आया है जिसमें उन्होंने राजा भैया, ठाकुर प्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष सपा छविनाथ यादव, सपा नेता गुलशन यादव, धर्मेंद्र सिंह, हितेश सिंह उर्फ पंकज सिंह, बीएम सिंह, विधायक बाबागंज विनोद कुमार सरोज प्रमुख कुंडा संतोष सिंह, अनुभव यादव द्वारा मतदान के दिन अशांति फ़ैलाने की आशंका जाहिर की थी. जिसके जवाब में चुनाव आयोग ने इन सभी को मतदान के दिन नजरबंद करने का आदेश दिया है.