लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चूका है और इसके ठीक बाद ही बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में भारतीय जनता पार्टी को नोटिस दिया है. चुनाव आयोग ने ‘नमो टीवी’ (NaMo TV) से बिना इजाजत दिखाई जा रही सामग्री को तुरंत हटाने का निर्देश दिया है. आयोग के निर्देश के मुताबिक, ‘नमो टीवी’ पर बिना इजाजत डाला गया पूरा कंटेंट हटाया जाएगा. हालांकि, चुनाव आयोग ने ‘नमो टीवी’ पर बैन नहीं लगाने का फैसला किया है.
चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखा है कि नमो टीवी पर प्रसारित होने वाले सभी विज्ञापन एमसीएमसी कमेटी से सत्यापित हों. चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के मुख्य चुनाव अधिकारी को भेजे गए पत्र में चुनाव आयोग ने लिखा, ‘आपने यह पुष्टि की है कि ‘नमो टीवी’ पर प्रसारित हो रहे कंटेंट को आपके कार्यालय के एमसीएमसी कमिटी की तरफ से पूर्व- सत्यापित नहीं किया गया है.’
पत्र में आयोग ने आगे लिखा कि एमसीएमसी से सत्यापन कराए बिना इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारित किसी भी कंटेंट को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए. राजनीतिक सामग्री के प्रसारण के संदर्भ में चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए. आयोग ने दिल्ली के चुनाव अधिकारी से इस संबंध में जल्द से जल्द कम्प्लायंस रिपोर्ट देने को कहा है.
बता दें कि इससे पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर चुनाव खत्म होने तक के लिए रोक लगा दी थी.