नई दिल्ली: महाराष्ट्र में स्थानीय चुनाव अधिकारियों ने चुनाव आयोग को बताया है कि पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं से बालाकोट हवाई हमले के नाम पर अपना वोट डालने की अपील वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी आचार संहिता का उल्लंघन करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के लातूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था ‘‘आप हवाई हमला करने वालों को अपना पहला वोट समर्पित कर सकते हैं क्या.’’

इससे पहले चुनाव आयोग ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा था कि प्रचार अभियान में राजनीतिक दल सशस्त्र बलों के नाम का इस्तेमाल नहीं करें. उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के बयान पर हमें रिपोर्ट मिली है और इसकी जांच की जा रही है. जिला चुनाव अधिकारी के आकलन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसका खुलासा नहीं किया जा सकता है.

प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर विपक्षी दलों ने कड़ी आपत्ति जताई थी. सीपीआईएम ने चुनाव आयोग में पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पार्टी ने शिकायत में कहा था, “बेहद अफसोस के साथ हम आपका ध्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से आदर्श चुनाव आचार संहिता के ताजा उल्लंघन की तरफ दिलाना चाहते हैं.”

पीएम मोदी ने क्या कहा था?
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं पहली बार मतदान करने वालों से कहना चाहता हूं. क्या आपका पहला वोट वीर जवानों को समर्पित हो सकता है जिन्होंने पाकिस्तान में हवाई हमले किए? क्या आपका पहला वोट पुलवामा के वीर शहीदों के लिए हो सकता है? आपका पहला वोट ऐसा है जिसे आप पूरी जिंदगी याद रखेंगे.’’ मोदी ने कहा, ‘‘आप हमेशा याद करेंगे कि आपने किसे वोट दिया और किस चुनाव में वोट दिया.’’

Adv from Sponsors