पिछले कुछ समय से भोपाल ज़िले मे कोरोना संक्रमण मे लगातर वृद्धि हो रही है इस संदर्भ मे समय समय पर अनेक कदम इसको नियंत्रित करने के लिए उठाये गए है ,किन्तु फिर भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इस संदर्भ मे भोपाल ज़िले मे अनेक सामाजिक/राजनैतिक /धार्मिक संघटनो द्वारा भी पत्र कड़े प्रतिधनमक कदम उठाने के लिए अनुरोध किया है।

कोरोना के चलते भोपाल ज़िले मे 19 अप्रैल तक का लोकडाउन लगाया जा रहा है। इस लवकडाउन के दौरान कुछ चीज़ो की छूट दी जाएगी जैसे की अस्पताल,नर्सिंग होम ,मेडिकल कम्पनीज़ अन्य स्वस्थ सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। केमिस्ट ,किराना दुकाने,पेट्रोल पम्प,बैंक एटीएम ,एवं सब्ज़ी और दूध की दुकाने भी खुली रहेंगी।

Adv from Sponsors