भोपाल। लोकायुक्त पुलिस ने मिसरोद थाने के सब-इंस्पेक्टर प्रकाश राजपूत को 8 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे दबोचा है। सब-इंस्पेक्टर ने थाने से जमानत देने के लिए एक युवक से 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।लोकायुक्त इंस्पेक्टर पंकज बड़ेकर ने बताया कि रेतघाट तलैया निवासी मसूद अली ने 23 अगस्त को लोकायुक्त को शिकायत की थी।
उन्होंने बताया था कि 9 अगस्त को उनके भतीजे का आशिमा माल होशंगाबाद रोड पर कुछ लड़कों से विवाद हो गया था। जिसकी रिपोर्ट मिसरोद थाने में दर्ज हुई थी। दूसरे पक्ष के लोगों ने काउंटर केस किया था। इस मामले में सब-इंस्पेक्टर राजपूत मसूद के भतीजे की गिरफ्तारी नहीं करने को लेकर उससे बात की। राजपूत ने कहा कि 10 हजार रुपए देने होंगे तभी जमानत मिलेगी। मसूद की सूचना को तस्दीक करने के बाद सच पाई गई।
मंगलवार सुबह मसूद ने राजपूत को वीआईपी रोड गौहर महल के पास रिश्वत देने के लिए बुलाया। जैसे ही मसूद ने रिश्वत की रकम राजपूत को दी उसी समय मौके पर मौजूद लोकायुक्त पुलिस ने राजपूत को पकड़ लिया। फरयादी मसूद अली ने बतया कि प्रकाश राजपूत को पहले रिश्वत के पांच हज़ार रुपये दे दिए थे लेकिन वह पंद्रह हजार रुपये मांग रहे थे।