बिहार के बाद अब कांग्रेस के लिए जम्मू कश्मीर से भी अच्छी खबर आ रही है। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस का नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन हो गया है। कांग्रेस जम्मू और उधमपुर सीट पर, नेशनल कांफ्रेंस श्रीनगर सीट पर चुनाव लड़ेगी। फारूक अब्दुल्ला खुद श्रीनगर से चुनाव लड़ेंगे।जबकि, अनंतनाग और बारामूला सीट पर दोनों एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। अभी लद्दाख सीट पर दोनों के बीच बात हो रही है।

इससे पहले नेशनल कांफ्रेंस ने सोमवार को संसदीय बोर्ड की मीटिंग के बाद ऐलान किया था कि वह राज्य की सभी 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके तहत पार्टी के संरक्षक फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि एनसी के संसदीय बोर्ड की मंगलवार शाम को हुई बैठक में सभी 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, सीट बंटवारे पर मतभेद होने के कारण एनसी और कांग्रेस के बीच बातचीत आगे नहीं बढ़ सकी थी।

एनसी प्रवक्ता ने कहा कि फारूक श्रीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व स्पीकर मोहम्मद अकबर लोन बारामूला से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) ने लोकसभा चुनावों के लिए कश्मीर क्षेत्र के लिए अपने दो उम्मीदवारों की घोषणा की। जहांगीर अहमद खान बारामूला जबकि अब्दुल राशिद गनी श्रीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

Adv from Sponsors