पटना: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप और पत्नी ऐश्वर्या का जल्द ही दोबार मिलान हो सकता है। परिवार की तरफ से इसका प्रयास लगातार किया जा रहा है। बिहार की सारण लोकसभा सीट इन दिनों काफी चर्चा में है, क्योंकि इस सीट पर महागठबंधन से राजद के प्रत्याशी चंद्रिका राय मैदान में हैं, जो पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी हैं।उनका मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से है।
चंद्रिका राय लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के ससुर हैं। राजद ने जब सारण से चंद्रिका राय को अपना प्रत्याशी बनाने की घोषणा की थी, उसी समय लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच मतभेद भी सामने आ गए थे।
चंद्रिका राय को आरजेडी से टिकट दिए जाने पर तेजप्रताप नाराज हो गए थे और कहा था कि अगर उनके ससुर को राजद से टिकट मिला, तो उनके खिलाफ वो चुनाव प्रचार करेंगे। इसके साथ ही तेजप्रताप ने मां राबड़ी देवी से सारण की सीट से चुनाव लड़ने की मिन्नतें भी की थी। अब तो सारण में मतदान के लिए कुछ दिन ही बाकी हैं, लेकिन अब तक तेजप्रताप यादव ने अपने ससुर के खिलाफ कोई चुनाव प्रचार नहीं किया है।
वहीं, चंद्रिका राय का कहना है कि तेजप्रताप ने जो बयान दिया था, उस दिन एक अप्रैल था और लिहाजा सभी समझ सकते हैं कि वह दिन कौन-सा था? लोगों को समझ लेना चाहिए कि तेजप्रताप ने उन्हें अप्रैल फूल बनाया था।अपनी बेटी के रिश्ते पर चंद्रिका राय ने कहा कि उम्मीद पर दुनिया कायम है और हमें उम्मीद है कि ऐश्वर्या और तेजप्रताप यादव के बीच संबंध जल्द ही सुधर जाएंगे।
बता दें कि पिछले साल मई में ही चंद्रिका राय ने अपनी बेटी ऐश्वर्या की शादी काफी धूमधाम से लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से की थी। हालांकि, शादी के कुछ ही महीने बाद अचानक तेजप्रताप ने कोर्ट पहुंच कर ऐश्वर्या से तलाक का केस दर्ज किया और उनपर कई सनसनीखेज आरोप लगाए।