महाराष्ट्र: चुनाव जीतने के लिए नेता कई तरह बेतुके बयान देते रहते हैं। ऐसे ही एक बयान महाराष्ट्र के बीजेपी उम्मीदवार ने भी दिया है। जिन्होंने वोट पाने के लिए खुद को भगवान तक बता दिया है। सोलारपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जय सिद्धेश्वर स्वामी ने भरी सभा में खुद को भगवान बताया है।

बीजेपी उमीदवार जय सिद्धेश्वर स्वामी का मतदाताओं से कहा तुम्हारा भगवान यहाँ खड़ा है और ऐसा न हो की वोट देने के समय तुम लोग छुट्टियों के बहाने देवदर्शन के लिए चले जाओ। अगर ऐसा हुआ तो भगवान तुमसे बात नहीं करेंगे। मैं ही तुम्हारा बोलने वाला भगवान हूं। जय सिद्धेश्वर स्वामी यहीं नहीं रुके उन्होंने मतदाताओं से कहा कि दर्शन करने जाओगो तो तुम्हे भगवान नहीं मिलेंगे, पुण्य नहीं मिलेगा । तुम्हें उल्टे पैर वापस आना पड़ेगा। तुम्हारा पैसा भी खर्च हो जाएगा और समस्या का समाधान भी नहीं मिलेगा।

महाराष्ट्र के सोलापुर में भाजपा ने मौजूदा सांसद शरद बंसोड के स्थान पर जय सिद्धेश्वर स्वामी को मैदान में उतारा गयाहै। पहली बार चुनाव लड़ रहे जय सिद्धेश्वर स्वामी लिंगायत समाज के धर्मगुरु हैं। उनके इस बयान से विपक्ष को मुद्दा मिल गया है। भाजपा ने उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार सुशील शिंदे के खिलाफ मैदान में उतारा है।वहीं, इस सीट पर दलित नेता प्रकाश आंबेडकर भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।


सोलापुर सीट अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित है और जयसिद्धेश्वर स्वामी बेदा-जंगम जाति से आते हैं जो इस जाति की उप-जाति है।इस संसदीय क्षेत्र में लिंगायत की संख्या काफी अधिक है।

Adv from Sponsors