एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बिहार की राजधानी पटना में जारी हुए लोक जनशक्ति पार्टी के घोषणापत्र में गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी और मॉब लिंचिंग के करने वालों पर कड़ी कार्रवाही की बात कही गई है. साथ ही देश में जजों की नियुक्ति के लिए भारतीय न्यायिक सेवा का गठन और उसमे आरक्षण के प्रावधान को भी पार्टी ने घोषणापत्र में जगह दी है.
लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि एनडीए बिहार में सभी 40 सीटों पर लोकसभा का चुनाव जीतेगी. इस मौके पर मुई सीट से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
पार्टी के घोषणा पत्र में कहा गया है कि गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ 30 दिनों के अंदर चार्जशीट दाखिल की जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. इसके साथ ही पार्टी ने मॉब लिंचिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाही करने की बात कही है. लोक जनशक्ति पार्टी ने कहा है कि अगर भविष्य में कभी उनकी सरकार बनती है तो रोजगार को मौलिक अधिकार में शामिल किया जाएगा. साथ ही
पार्टी ने साम्प्रदायिक दंगों से निपटने के लिए भी कानून लाने, भारतीय न्यायिक सेवा के गठन जैसे तमाम बातों को घोषणापत्र में जगह दी है. इसके अलावा एलजेपी ने घोषणा पत्र में महिला आरक्षण का शर्तों के साथ समर्थन करते हुए कहा है कि महिला आरक्षण बिल में अनुसूचित जाति, जनजाति, और अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए स्थान सुरक्षित किया जाए.
गौतरलब है कि एलजेपी बिहार में 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है.