1.5 गीगा-हर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैप ड्रैगन एस4 प्रोसेसर से लैस है यह टैबलेट. साथ ही 2 जीबी की रैम भी है. वाटर प्रूफ-डस्ट प्रूफ टैबलेट एक्सपीरिया ज़ेड में 7 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है.
हाल ही में जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने दुनिया का सबसे पतला और वाटर प्रूफ-डस्ट प्रूफ टैबलेट सोनी एक्सपीरिया ज़ेड लॉन्च किया. स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में, सोनी के लॉन्च किए इस टैबलेट का डायमेंशन और वजन सच में हैरान करने वाला है. 10.1 इंच बड़े स्क्रीन वाले इस टैबलेट का वजन मात्र 495 ग्राम है. इस फोन की मोटाई है स़िर्फ 6.11 मिलीमीटर. सोनी एक्सपीरिया ज़ेड का स्क्रीन रिजौल्यूशन फुल एचडी है और इसका पिक्सेल डायमेंशन 1920 गुणा1200 है. इसमें लगा हुआ है पावरफुल मोबाइल ब्राविया इंजन 2. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 4.1 जेलीबीन है. 1.5 गीगा-हर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैप ड्रैगन एस4 प्रोसेसर से लैस है यह टैबलेट. साथ ही 2 जीबी की रैम भी है. वाटर प्रूफ-डस्ट प्रूफ टैबलेट एक्सपीरिया ज़ेड में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. बैटरी भी 6000 एमएएच की है, जो बहुत ही पावरफुल है. इसके 16 जीबी वर्जन की क़ीमत 27000 रुपये है, जबकि 32 जीबी वर्जन की क़ीमत 32500 रुपये है.
Adv from Sponsors