एलजी एक नया स्मार्टफोन एल-60 जल्द लॉन्च करेगी. इसकी स्क्रीन 2.3 इंच की है, जो 800 गुणा 400 पिक्सल का रेजोल्यूशन देती है. यह फोन एन्डरॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है. इसमें 5एमपी का कैमरा विद एलईडी फ्लैश है, जबकि फ्रंट में वीजीए कैमरा है, जो वीडियो रिकॉर्ड करता है. यह फोन 1.3 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 512 एमबी रैम है. इसकी बैटरी 1,540 एमएएच की है. इसमें इंटरनल मेमोरी 4 जीबी की है इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 3 जी, वाई-फाई, ब्लू-टूथ, जीपीएस की सुविधा दी गई है.
असुस का बजट टैबलेट फोनपैड-7
फोनपैड-7 एक वॉइस कॉलिंग टैबलेट है. यह टैबलेट एंड्रॉयड 4.3 जेली बीन पर आधारित है.
स्मार्टफोन के साथ टैबलेट बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए असुस ने फोन पैड-7 पेश किया है. डुअल सिम और 7 इंच डिस्पले से लैस यह टैबलेट 4 जीबी और 8 जीबी के दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोनपैड-7 एक वॉइस कॉलिंग टैबलेट है. यह टैबलेट एंड्रॉयड 4.3 जेली बीन पर आधारित है. इसके साथ ही बेहतर प्रोसेसिंग स्पीड के लिए टैबलेट में 1 जीबी रैम दी गई है. इसके अलावा कंपनी ने इसके साथ जीवनभर के लिए 5 जीबी असुस वेब स्टोरेज क्लाउड सर्विस दे रही है.
टैब में 2 एमपी का रियर कैमरा और 0.3 एमपी का फ्रंट कैमरा लगा है. फोनपैड-7 में बैटरी बैकअप का भी खास ख्याल रखा गया है. कंपनी का दावा है कि टैब एक बार फुल चार्ज होने पर 10 घंटे का बैकअप देने में समर्थ है. इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है.
इस वाई-फाई का इस्तेमाल दस लोग एक साथ कर सकते हैं
इसमें 3जी वाई-फाई राउटर, इनबिल्ट वायरलेस रिपीटर, 21.6 एमबीपीएस तक की तेज डाउनलोड स्पीड, 32जीबी तक की क्षमता वाला बिल्ट इन माइक्रो एसडी कार्ड आदि उपलब्ध है. इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है.
बिनाटोन ने 3जी सिम आधारित माई-फाई राउटर के साथ टर्बो बैंक पेश किया है. यह एक वाई-फाई हॉटस्पॉट है, जिसे एक साथ 10 लोग उपयोग कर सकते हैं. इसमें 3 जी वाई-फाई राउटर, इनबिल्ट वायरलेस रिपीटर, 21.6 एमबीपीएस तक की तेज डाउनलोड स्पीड, 32जीबी तक की क्षमता वाला बिल्ट इन माइक्रो एसडी कार्ड आदि उपलब्ध है. इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है. आप घर पर हों या कहीं सफर पर जा रहे हों एक ही वाई-फाई से एक से अधिक लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी कीमत 4,995 रुपए रखी गई है.
टाटा की नई सेडान
कार बाजार में टाटा मोटर्स ने अपनी नई सेडान जेस्ट कार लॉन्च की है. इस कार में 1.2 लीटर का डीजल इंजन है. इसमें ऑटोमेटिक गियर का भी ऑप्शन दिया गया है. टाटा ने इस कार को मॉडर्न लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
इसके इंटीरियर को आकर्षक बनाया गया है, तो एक्सटीरियर पर भी कंपनी ने काफी मेहनत की है. इसके इंटीरियर का मुकाबला किसी भी विदेशी कार से हो सकता है. इसमें टचस्क्रीन वाला जोरदार म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है. इसमें पार्किंग सेंसर भी लगे हैं. इसकी सीटें बेहद आरामदायक हैं.
इसके हेडलैंप्स को नए तरह का बनाया गया है. इसके ग्रिल पर भी काफी मेहनत की गई है. इसेक पिछले हिस्से को ऐरोडायनेमिक बनाया गया है जिससे इसका लुक टाटा के अन्य मॉडलों से कहीं ज्यादा बढ़िया है. इसकी कीमत लगभग 6.22 लाख रुपये रखी गई है.
Adv from Sponsors