चारा घोटाला मामले में रांची की सीबीआइ की विशेष अदालत से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आज सुनवाई पूरी हो गई और लेकिन इस मामले में आज भी लालू प्रसाद यादव को सज़ा नहीं सुनाई जा सकी है. अब सजा का एेलान कल दोपहर दो बजे के बाद होगा। जेल से ही लालू सहित सभी दोषियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सजा की सभी बिंदुओं पर बहस हुई।
लालू प्रसाद, आरके राणा और फूलचंद सिंह, सहित दो और लोगों की सजा के बिंदुओं पर हुई बहस के बाद कोर्ट ने सबकी सजा कल दोपहर दो बजे के बाद सुनाने का फैसला सुनाया।
जज सजा की सुनवाई के लिए कांफ्रेंसिंग रूम में पहुंच और थोड़ी ही देर में सजा के मामले पर सुनवाई शुरू हुई। कोर्ट परिसर में राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद के साथ भोला यादव भी मौजूद हैं। कोर्ट परिसर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।
बता दें कि अब कल दोपहर दो बजे के सीबीआइ की विशेष अदालत लालू प्रसाद यादव पर फैसला सुनाने वाली है. लालू पर फैसला आने की खबर मिलते ही इलाके में लालू समर्थक जमा होने लगे थे जिन्हें काबू में करने के लिए यहाँ पर पुलिस और सेना के जवानों को तैनात किया या था.
Read Also: मोदी सरकार का खतरनाक नसबंदी अभियान
इससे पहले लालू यादव बुधवार को सुबह सीबीआइ की विशेष अदालत आए लेकिन उनकी सजा पर ग्रहण लग गया क्योंकि न्यायालय के दो वकीलों के कंडोलेंस में सभी वकील चले गए और जज ने सजा नहीं सुनाई। जिसके बाद लालू वापस जेल को लौट गए।