Latur mill, tragedy, Four arrested, death, toll climbs, nineनई दिल्ली, (विनीत सिंह) : महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक तेल मिल में हादसा हो गया है. यह हादसा उस वक़्त हुआ जब मिल में एक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस निकलने लगी इस हादसे में सात कामगारों की मौत हो गई थी.

लातूर एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) में कल एक फैक्टरी के टैंक को साफ करने के दौरान कुछ कामगार बेहोश हो गए थे. इस हादसे के संबंध में पुलिस ने आज चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं फैक्टरी में एक टैंक से दो और शव बरामद होने के साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई.

राज्य के श्रम मंत्री संभाजी पाटिल निलांगकर ने कल रात घटनास्थल का दौरा किया. पाटिल ने कहा कि मिल को सील किया जाएगा और वह यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस घटना में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है.

गिरफ्तार किये गये आरोपियों में कीर्ति ऑयल मिल्स का मालिक र्कीति भूतडा भी शामिल है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कल देर रात टैंक से दो और शव बरामद हुए.
उन्होंने बताया कि अंतिम शव मिलने के बाद दमकल विभाग ने कल देर रात तीन बजे अभियान खत्म कर दिया था.

मृतकों की पहचान दगडू पवार, बलीराम पवार, नरेंद्र टेकाले, आर डी शिंदे, मारुति गायकवाड, रामभाउ येर्मे, आकाश भूते, परमेश्वर बिराजदार और अटकरे शिवाजी के रुप में हुई है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here