सारंगपुर पुलिस को मिली सफलता

2 किलो 100 ग्राम अवैध गांजे के साथ 2 गिरफ्तार

सारंगपुर। दो व्यक्ति बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर अकोदिया से सारंगपुर तरफ आ रहे है। उक्त मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर नवागत थाना प्रभारी हाकम सिंह पंवार द्वारा तत्काल टीम का गठन कर मौके पर रवाना किया। मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्तियों की चेकिंग हेतु अकोदिया ब्रिज के निचे पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा दूर से देखा तो बताए हुलिए के दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आ रहे थे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा वह नाम पता पूछा तो अपना नाम मोहसीन पिता मोहम्मद यूनुस अंसारी निवासी वार्ड क्रमांक 10 सुसनेर तथा इमरान पिता यासीन मंसूरी निवासी डाकबंगला सुसनेर जिला आगर के होना बताया जिनके पास रखे बेग को चेक किया तो उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था जिस के संबंध में दोनों से वैध कागज मांगे गए जो नहीं होना बताया। आरोपियों द्वारा किया गया उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने से उक्त मादक पदार्थ गांजा अवैध होने से कुल 02 किलो 100 ग्राम कीमती 20000 रुपये मौके पर आरोपियों से जप्त कर , मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर नम्बर MP 42 Mh 6575 कीमती 40000 रुपये को जप्त कर , आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 413/20 धारा 8/20 ndps act के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।


उज्जैन पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह कोरोनावायरस पॉजिटिव।

कोरोनावायरस योद्धा के रूप में एक अलग से पहचान बनाने वाले हर समय कंटेनमेंट एरिया में जाकर कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों से और उनके परिवार से लगातार चर्चा कर कोरोनावायरस योद्धा के रूप में स्वयं लगातार सेवा देने वाले उज्जैन पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह को भी कोरोनावायरस ने चपेट में ले लिया बाबा महाकाल से प्रार्थना करते हैं ऐसे कोरोनावायरस योद्धा को जल्दी से स्वस्थ करें यही हमारी प्रार्थना है


उज्जैन।
उज्जैन पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इंदौर के अरविंदो अस्पताल मे भर्ती किया। पुलिस विभाग के कई अफसर हुए होम कोरनटाइन। सूत्रों के हवाले से खबर


भोपाल ब्रेकिंग

वीआईपी रोड राजा भोज प्रतिमा के पास से युवक ने बड़े तालाब में लगाई छलांग | नगर निगम गोताखोर रेस्क्यू टीम ने युवक के शव को निकाला बाहर, मृतक की उम्र 45 नाम श्याम ,तलैया पुलिस मौके पर, कोहेफिजा थाना का मामला |


गुना पुलिस अधीक्षक की कारवाही

आज थाना बजरंगढ़ के चार पुलिसकर्मियों द्वारा थाना बजरंगगढ़ क्षेत्र अंतर्गत एक आवेदक के घर में घुसकर उसके साथ अभद्र व्यवहार करने और उससे मोबाइल व पैसे लेने की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए चारों पुलिसकर्मियों 1-आरक्षक संजय सिंह, 2-आरक्षक रवि गुर्जर, 3-आरक्षक पुष्पेंद्र कुमार एवं 4-आरक्षक ललित कुमार को तत्काल प्रभाव से थाना बजरंगढ़ से पुलिस लाइन गुना संबद्ध किया गया है एवं प्रकरण की जांच हेतु नगर पुलिस अधीक्षक गुना को आदेश दिए गए हैं।


 

Adv from Sponsors