नई दिल्ली : भारत के लिए एक चौंकाने वाली खबर आयी है. इंटेलिजेंस सूत्रों से खबर मिली है कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक हैंडलर ने भारत में पनाह ले रखी है. उसने नागरिक और सैन्य ठिकानों पर आत्मघाती हमले करने के निर्देश दिए हैं। इस हैंडलर का नाम हंजिया अनान है। इस खबर के बाद से संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और जांच अभियान भी चलाया जा रहा है.
इस खबर के बाद खुफिया एजेंसियों ने शुक्रवार सुबह अलर्ट जारी किया है। अनान के निशाने पर श्रीनगर के कई हिस्से, जम्मू का विजयपुर रेलवे स्टेशन, सांबा और बारी ब्रह्माना के औद्योगिक इलाके, जम्मू डेंटल कॉलेज के हॉस्टल के अलावा इंडियन आर्मी के कैंप के आसपास के इलाके और पंजाब का गुरदासपुर और दीनानगर आदि जगह हैं।
खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा जम्मू-कश्मीर और पंजाब में बड़ा हमला करने की फिराक में हैं. एजेंसी ने अलर्ट में यह भी कहा है कि इस बार आतंकी सेना के कैंपों को अपना निशाना बना सकते हैं. खुफिया एजेंसियों से मिली इस जानकारी के बाद दोनों राज्यों की पुलिस अलर्ट पर है. सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है.