नई दिल्ली। आतंकियों की बनाई हिट लिस्ट से एक एक करके नाम कटते जा रहे हैं। कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले के हाकरीपोरा नाम के गांव में लश्कर कमांडर अबु दुजाना मारा गया। सेना के साथ हुई मुठभेड़ में दुजाना समेत 2 आतंकी मारे गए। लश्कर के 3 और आंतकी चारों ओर से घिरे हुए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुजाना के सिर पर 15 लाख का इनाम था।
सुरक्षा बलों को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली, जिसके बाद CRPF की 182 बटालियन, 183 बटालियन, 55 राष्ट्रीय राइफल और SOG की टीम ने इलाके को घेरकर जबरदस्त सर्च अभियान शुरू कर किया। इसी दौरान गोलीबारी हुई और दो आतंकी ढेर हो गए।
J&K: Encounter between Security forces and terrorists begins in Pulwama. 2-3 terrorists trapped ( Visuals deferred by unspecified time ) pic.twitter.com/ILZIMOMbhH
— ANI (@ANI) August 1, 2017
मुठभेड़ में दोनों तरफ से जबरदस्त गोलाबारी हुई। मारे गए आतंकियों के पास से एक SLR और एक INSAS राइफल बरामद हुई थी। मूल रुप से पाक निवासी दुजाना साउथ कश्मीर में दिसंबर 2014 से एक्टिव बताया जा रहा था। ये शाति आतंकी सुरक्षा बलों को पांच बार चकमा दे चुका था। अभी हाल ही में उसके अल कायदा की कश्मीर ब्रांच में ज़ाकिर मूसा के साथ जुड़ने की जानकारी भी मिली थी। इसे पंपोर हमले का मास्टरमाइंड भी कहा जा रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेना ने जून के महीने में 12 आतंकियों की हिट लिस्ट जारी की थी। जिनमें से बुरहान वाणी, बशीर लश्करी, जुनैर मट्टू और सबजार अहमद बट्ट का सफाया हो चुका है।