हम सभी बढ़ती हुई कॉल रेट्स से परेशान हैं, इस बचने के लिए हम वाट्सऐप जैसे ऐप्स से मुफ्त में कितनी भी चैटिंग कर लें, हमें कॉल तो करनी ही पड़ती है. मुफ्त में कॉल की सुविधा देने वाला एक नया ऐप आपकी ऐसी परेशानियों को दूर कर सकता है. इस ऐप का नाम कॉल प्लस(+) है. खास बात यह है कि इससे कॉल करने के लिए दूसरी तरफ यह ऐप इंस्टॉल होना जरूरी नहीं है. कॉल करने पर ऐप आपका नंबर कॉलर आईडी में दिखाएगा. इस ऐप से आप यूएसए में किसी को भी मुफ्त में कॉल कर सकते हैं. ब्राजील के 4 शहरों, चीन और मेक्सिको के लैंडलाइन पर मुफ्त में कॉल कर सकते हैं. अगर आप भारत समेत किसी और देश में(या ब्राजील के बाकी इलाकों, चीन और मेक्सिको में मोबाइल पर) कॉल करना चाहते हैं, तो आपके पास 2 विकल्प हैं. या तो आप कोई ऑफर (जैसे किसी वेबसाइट पर लॉग-इन, कोई सर्वे पूरा करना, ऐड देखना) पूरा करके कुछ दिन की फ्री सर्विस ले सकते हैं, या फिर आप सर्विस के लिए पैसे चुका सकते हैं. कॉल+ पर लगभग करीब 61 रुपये में एक दिन, करीब 123 रुपये में 2 दिन और करीब 1240 रुपये में एक महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग सर्विस मिलेगी. यह ऐप ऐंड्रॉयड और आईओएस डिवाइसेज पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है.
निकॉन ने लॉन्च किया 3 नए कैमरे
निकॉन ने 1 सीरीज के कैमरे-निकॉन 1 एडब्ल्यू1, निकॉन 1 वी3 और निकॉन 1 जे4 को किट लेंसेज के साथ बाजार में उतारा है.
निकॉन एडब्ल्यू 1
निकॉन के अनुसार एडब्ल्यू 1 दुनिया का पहला वाटरप्रूफ और शॉकप्रूफ मिररलेस कैमरा है. इसमें 14.2 मेगापिक्सल सीएएक्स-फार्मेट सीमॉस सेंसर और उच्च क्वालिटी के इमेज के लिए निकॉन का एक्सपीड 3ए इमेज प्रोसेसिंग इंजन लगा है. साथ ही इसमें वाइड आइएसओ रेंज 164 से 6400 लगा है जिससे किसी भी तरह की रोशनी में अच्छी तस्वीरें आ सकती हैं.
यह कैमरा निकॉन के एडवांस हाइब्रिड ऑटोफोकस सिस्टम के साथ आया है, जो आपके मूविंग एक्शन को कैप्चर कर सकता है. इस कैमरे की कीमत 39,950 रुपये है.
निकॉन वी3
इसका जो काफी हल्के वजन का कैमरा है. 1वी3 में एक्सपीड 4ए इमेज प्रोसेसर के साथ 18.4 एमपी सी-एक्स फार्मेट सीमॉस सेंसर है. इसका आइएसओ रेंज 160 से 12,800 है. इसमें हाइब्रिड एफ सिस्टम लगा है जिसमें 171 कंट्रास्ट-डिफेक्ट एफ प्वाइंट और 105 फेज डिटेक्ट एफ प्वाइंट है. 10-30 मिमी पीडी लेंस किट के साथ आने वाले इस कैमरे की कीमत 43,950 रुपये है.
निकॉन 1 जे4
इसमें 1 इंच का 18.4एमपी सीएक्स फार्मेट सेंसर है. निकॉन 1 जे4 में लगा हाइब्रिड एफ सिस्टम इसकी क्वालिटी बढ़ाता है. 10-30 मिमी पीडी लेंस के साथ काले और सफेद रंग में यह कैमरा 24,950 रुपये में उपलब्ध है.
एसर का ट्रिपल सिम वाला स्मार्टफोन
एसर ने अपना नया क्वाड कोर हैंडसेट एसर लिक्विड इ700 लॉन्च किया है. इसकी खासियत यह है कि इसमें तीन सिम के स्लॉट हैं यानी आप एक फोन से तीन फोन का फायदा उठा सकते हैं. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड किटकैट से चलता है और इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 5 इंच की है, जो 1280 गुणा 720 पिक्सल रेजोल्यूशन देती है. इसका रियर कैमरा 8एमपी का ऑटो फोकस है जिसमें फ्लैश भी है. इसके फ्रंट में 2एमपी का कैमरा है और उसमें भी फ्लैश है. यह फोन ओएस एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट पर आधारित है. इसमें 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर है. साथ ही 2 जीबी रैम है. इसके फ्रंट में डुअल स्पीकर है जिसमें डीटीएस साउंड है. रियर कैमरे से फुल एचडी रेजोल्यूशन का वीडियो बनाया जा सकता है. इस फोन की बैटरी 3500 एमएएच की है. इसकी कीमत 11,999 रुपये है और यह स्नैपडील पर उपलब्ध है.
गूगल का क्रोमकास्ट लॉन्च
गूगल ने एक छोटा सा डिवाइस क्रोमकास्ट लॉन्च किया है, जो पेनड्राइव या डोंगल की तरह दिखता है. क्रोमकास्ट लगाने से आप इंटरनेट का कॉन्टेंट टीवी पर देख पाएंगे. इसे आप एचडीएमआई पोर्ट वाले किसी भी टीवी में लगा सकते हैं. क्रोमकास्ट लगाने के बाद आप यूट्यूब या नेटफ्लिक्स के वीडियो टीवी पर स्ट्रीम कर पाएंगे. क्रोमकास्ट आपके स्मार्टफोन, टैबलट या कंप्यूटर से कनेक्ट होकर टीवी तक कॉन्टेंट पहुंचाता है, जबकि ऐपल और रोकू के स्ट्रीमिंग बॉक्स में इंटरनेट कॉन्टेंट सिलेक्ट करने के लिए रिमोट कंट्रोल का सहारा लेना पड़ता है. क्रोमकास्ट को यूएसबी पावर की जरूरत पड़ती है. इसे या तो टीवी के यूएसबी पोर्ट से कनेक्ट करना पड़ेगा या किसी और पावर प्लग से. क्रोमकास्ट में क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम का छोटा वर्जन है, जो लैपटॉप में इस्तेमाल किया जाता है. एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान पर इसके साथ 3 महीने तक इस्तेमाल के लिए 60 जीबी डेटा मुफ्त देगा. इसकी कीमत 2999 रुपए है.
जेब में समा जाने वाला कंप्यूटर
एस्युस ने कमाल का कम्प्यूटर बनाया है, जो वीयाओ सीरीज के तहत उतारा है. कैपेसिटी के अनुसार कंपनी ने इसमें वियाओ मिनी यूएन62 तथा वियाओ मिनी यूएन42 नाम से दो वेरियंट उतारे हैं. इनका कॉम्पेक्ट साइज इसकी खास बात है, जिसके चलते ये वजन में हल्के हैं और इन्हें जेब में रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है. एस्युस वियाओ सीरीज के इस नए कम्प्यूटर को चौथी जनरेशन के इंटेल कोर टीएम आई5 और आई अथवा सेलेरोन प्रोसेसर के साथ उतारा गया है, जिसके चलते इनकी परफॉरमेंस शानदार है. इसमें एक और खास बात ये है कि इन पीसी को किसी भी (डेस्कटॉप) मोनिटर से जोड़ा जा सकता है. इनके द्वारा जारी की जाने वाली तस्वीरों का रेजोल्यूशन 4के/यूएचडी है जो बहुत ही शानदार है. एस्युस वियाओ मिनी यूएन62 की कीमत 26500 रुपये है. जबकि एस्युस वियाओ मिनी यूएन42 की कीमत 13500 रुपये है. कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इनमें वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0, 4 इन 1 कार्ड रीडर, हेडसेट/माइक्रोफोन जैक तथा किग्सटन लॉक आदि उपलब्ध हैं. इन कम्प्यूटर्स को पर्सनल और बिजनेस दोनों काम के लिए उपयोग में लिया जा सकता है. इन दोनों की वेरियंट्स के लिए 3 साल की वॉरंटी दी जा रही है.
गूगल ग्लास का नया अवतार
प्रमुख इंटरनेट और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल जल्द ही गूगल ग्लास का नया एडिशन लाने वाली है. यह पहले से अधिक पतला होगा और आकर्षक भी होगा. नए ग्लास का बाहरी हिस्सा यानी साइड पैनल टच सेंसेटिव होगा, जिसके जरिए निर्देश दिए जा सकेंगे. सर्च इंजन गूगल का यह नया ग्लास अगले साल बाजार में आ सकता है. स्लिम तथा आकर्षक होने के कारण यह ग्लास लोगों का ध्यान खासा आकर्षित करेगा. नया गूगल ग्लास एक अत्याधुनिक हैडसेट जैसा दिखेगा और पिछले संस्करण का बेहद उन्नत रूप होगा. गूगल ग्लास की कीमत वर्तमान में लगभग 90 हजार रुपये है और संभावना है कि नए संस्करण की कीमत इससे कुछ कम होगी. ग्लास सूचनाओं को एक स्मार्टफोन जैसे उपकरण में प्रदर्शित करता है. ग्लास लगाने वाला व्यक्ति इंटरनेट के जरिए नेचुरल लैग्वेज वॉयस कमांड द्वारा कम्यूनिकेशन को अंजाम देता है.
जेएलआर का ऑटोमेटिक गियर वाला जगुआर एक्सएफ
जगुआर लैंड रोवर ने अपनी नई कार जगुआर एक्सएफ सेडान एक्जीक्यूटिव एडिशन लॉन्च की है. इस कार में कई महत्वपूर्ण फीचर हैं जिसमें सबसे बड़ा है इसका ट्रांसमिशन सिस्टम जो 8 स्पीड ऑटोमेटिक है. इसके अलावा इसमें नेविगेशन सिस्टम भी है जो कार को सही दिशा बताता है. इसका टचस्क्रीन कलरफुल है. इस कार को बिना चाबी के चलाया जा सकता है. इसका इंजन 2.2 लीटर डीजल है और यह बहुत कम समय में रफ्तार पकड़ लेता है. इसके अलावा इसमें मूड लाइटिंग है जो बदलती रहती है. इसकी फ्रंट सीट इलेक्ट्रॉनिक है और इसके बाहर के मिरर बिजली से कमांड लेते हैं. इन्हें सेट करने के लिए हाथ लगाने की जरूरत नहीं है. इसमें रियर कैमरा और सनरूफ, टीवी ट्यूनर वगैरह है. कंपनी ने इसकी कीमत 45.12 लाख रुपये रखी है.