land mafia attacks on aap mla in punjab

पंजाब के रोपड़ से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ पर आज रोपड़ जिले में नूरपुर बेदी के पास खनन माफियाओं के गुंडों ने हमला कर दिया। हमले के दौरान आप विधायक की पगड़ी उछाली गई और उनके दो सुरक्षाकर्मियों से भी धक्का-मुक्की की गई।

पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता और आप के वरिष्ठ नेता सुखपाल सिंह खैरा ने कहा कि संदोआ पर खनन माफियाओं के गुंडों ने हमला किया। उन्होंने कहा कि विधायक को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खैरा ने दिल्ली से चंडीगढ़ लौटते वक्त फोन पर बताया कि अगर यह निर्वाचित प्रतिनिधियों की हालत है जिन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है, तो आप आम नागरिकों के बारे में कल्पना कीजिए। मामले की जानकारी मिलते ही रोपड़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

ताजा घटना से तीन दिन पहले पंजाब वन विभाग के दो कर्मचारियों पर रेत खनन माफियाओं ने हमला किया था, जबकि चार अन्य अधिकारियों को मामूली चोटें आई थीं।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here