बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को अपने बेटे तेज प्रताप की शादी में शामिल होने के लिए तीन दिन का पेरोल मिल गया है. जी हां, लालू को यात्रा की अवधि छोड़ कर शादी में शामिल होने के लिए तीन दिन का पैरोल मिला है.
बता दें कि जेल आईजी का पत्र रांची पुलिस लाइन को मिल चुका है. जेल आइजी हर्ष मंगला के मुताबिक, लालू को तीन दिनों का पेरोल मिला है. उसे वे 10 से 12 या 11 से 13 मई के बीच ले सकते हैं.
फिलहाल, लालू यादव को रिम्स से जेल ले जाने की तैयारी रांची पुलिस ने पूरी कर ली है. लालू को कड़ी सुरक्षा में रिम्स से जेल भेजा जा रहा है. जेल के बाद से लालू यादव को कैसे पटना ले जाना है, इसका जिम्मा भोला यादव के हवाले होगा.
संभवतः लालू यादव को फ्लाइट से पटना भेजा जाएगा. जेल आइजी ने भी मंजूरी दे दी है. लालू यादव के साथ रांची पुलिस लाइन से सिर्फ दो सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी जाएंगे.
ये भी पढ़ें: PAK में सुरक्षित नहीं है हिन्दू, चौंकाने वाला मामला आया सामने
लालू कब और कैसे जाएंगे, यह अभी तय नहीं है. अगर सभी कानूनी अड़चनें दूर कर दी गर्इं तो आज शाम तक लालू प्रसाद बेटे तेज प्रताप की शादी में शामिल होने के लिए पटना रवाना हो सकते हैं. लेकिन बरात में जाने से पहले उन्हें कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के लिए रिम्स से जेल जाना पड़ेगा. वहां पर लालू का जाँच होगा उसके बाद लालू को घर भेजा जायेगा.
बुधवार की सुबह लालू प्रसाद से मिलने गए चिकित्सक एवं कर्मियों के अनुसार दिनभर वह काफी खुश नजर आए और उनकी तबीयत में काफी सुधार दिखा है. अब उन्हें पटना रवाना होने की उम्मीद थी. उनकी जांच करने गए कर्मियों ने उनसे बेटे की शादी की मिठाई मांगी तो लालू प्रसाद ने कहा कि शादी के बाद खाजा खिलाएंगे.