नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। अपने पुराने साथियों से दूर हो रहे अरविंद केजरीवाल को अब नए लोगों का साथ मिल रहा है। एमसीडी में मिली जबरदस्त हार के बाद पार्टी दो फाड़ हो चुकी है। कपिल मिश्रा ने खुलकर बगावत कर दी है तो वहीं केजरीवाल का साथ देने के लिए आरजेडी सुप्रीम लालू यादव साथ आ गए हैं।
ईवीएम छेड़छाड़ के मामले पर अरविंद केजरीवाल का साथ देते हुए लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया। उन्होने लिखा कि EVM टेंपरिंग बहुत ही खतरनाक स्कैंडल हैं, लालू ने कहा कि हम हर मोर्चे पर आवाज उठाने के लिए तैयार हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें फिलहाल लालू खुद भी मुश्किलों में घिरे हुए हैं। इन दिनों लालू जेल में बंद शहाबुद्दीन से बातचीत मामले और चारा घोटोले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवमानना का दोषी करार दिया जाने के आरोपों के चलते घिए हुए हैं।
खैर फिलहाल लालू प्रसाद यादव इस ट्वीट के माध्यम से ईवीएम के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के साथ चलने की बात कह रहे हैं। ऐसे में लालू मुश्किलों में घिरे केजरीवाल की तरफ एक बार फिर से दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मोदी के खिलाफ मोदी और केजरीवाल एक हो पाते हैं या नहीं।