चारा घोटाले के एक मामले में सजा होने के बाद से ही चर्चा में बने हुए लालू यादव के बारे में एक नई खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि जेल में उनकी सेवा के लिए उनके दो समर्थक उनसे पहले ही रांची के बिरसा मुंडा जेल पहुंच गए थे. लालू यादव के इन दोनों सेवकों का नाम है लक्ष्मण महतो और मदन यादव. लक्ष्मण पटना के रहने वाले हैं तो मदन यादव रांची के निवासी हैं.

बताया जा रहा है कि इन दोनों पर सुमित यादव नाम के एक शख्स ने मारपीट और दस हज़ार रुपये छीनने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पहले तो रांची के डोरडा थाना प्रभारी ने केस दर्ज करने से इनकार कर दिया, लेकिन उसके बाद सुमित ने दूसरे थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी दर्ज कराते ही लक्ष्मण और मदन ने खुद ही इस मामले में कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

गौरतलब है कि पिछली बार जब रांची जेल में लालू यादव बंद थे, तब भी लक्ष्मण महतो ऐसे ही किसी मामले में जेल पहुंच गए थे. लक्ष्मण लालू के बेहद खास हैं और उनके खाने से लेकर दवा तक का पूरा ध्यान रखते हैं. गौर करने वाली बात यह भी है कि पिछले साल लक्ष्मण के मोबाइल पर ही जेल में बंद पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने लालू यादव से बातचीत करने के लिए फोन किया था, जिसे एक समाचार चैनल ने दिखाया था.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here