alalu prasad yadav will do gardening in jail

चारा घोटाले के मामले रांची की सीबीआई कोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है साथ ही उन्हें 5 लाख रूपये का जुर्माना भी भरना पड़ेगा. लालू को सज़ा मिलने के बाद उनके समर्थकों में ज़बर्दार्स आक्रोश देखने को मिल रहा है. खैर अब लालू को सज़ा हो गयी है ऐसे में उनको जेल में मौजूद बाकी कैदियों की तरह कुछ काम भी करने पड़ेंगे जिसके लिए उनको पैसे भी दी जाएंगे.

बता दें कि लालू प्रसाद यादव सजा का ऐलान होने से पहले तक रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद थे लेकिन उन्हें चारा घोटाले से संबंधित देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले जेल की सज़ा सुनाई गयी है. ऐसे में उन्हें साढ़े तीन साल की सजा का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही लालू यादव 5 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. फैसले के बाद अब सोमवार को लालू यादव को रांची जेल से हजारीबाग की जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

Read Also: LIVE: चारा घोटाले मामले में लालू प्रसाद को साढ़े तीन साल की जेल की सजा

बता दें कि यहाँ जेल में लालू को जेल में बागबानी के काम में लगाया जाएगा. ऐसी भी जानकारी सामने आई है कि लालू यादव को इस काम के लिए प्रतिदिन 93 रुपये मिलेंगे. आपको बता दें कि इस मामले में अदालत ने लालू के दो पूर्व सहयोगियों लोक लेखा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष जगदीश शर्मा को सात वर्ष की कैद एवं बीस लाख रुपये के जुर्माने एवं बिहार के पूर्व मंत्री आर के राणा को साढ़े तीन वर्ष की कैद एवं दस लाख जुर्माने की सजा सुनाई है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here