बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला से जुड़े देवघर निकासी मामले में रांची की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है जिसके बाद तुरंत ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को रांची की बिरसा मुंडा जेल में ले जाया गया.
चारा घोटाला सबसे पहले साल 1997 में सबके सामने आया था. बता दें लालू प्रसाद यादव को जेल में वीआइपी कैदियों की तरह ट्रीट किया जाएगा लेकिन जेल सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद यादव को जेल में पहले दिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लालू के लिए जेल की पहली रात किसी नरक से कम नहीं थी और यही वजह थी कि उनको रात भर नींद ही नहीं आई.
Read Also: नतीजों के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे राहुल, सोमनाथ में की पूजा, करेंगे रिव्यू मिटिंग
जेल में लालू यादव को जो कमरा दिया गया है, उसमें अटैच टॉयलेट बाथरूम है. कमरे में एक चौकी, कंबल, तकिया, मच्छरदानी है. कमरे में एक टीवी भी है. लालू यादव को कैदी नंबर 3351 दिया गया है. इससे पहले तेजस्वी यादव ने जेल प्रबंधन को लालू को पहनने के लिए कुर्ता-पायजामा और गर्म कपड़ों के अलावा दवाई भी दी थी. जेल में लालू ने किसी से बात नहीं की. वे शांत दिखे.
बता दें कि जेल में लालू प्रसाद यादव की सुविधा के लिए सभी इंतजाम किए गये हैं इसके अलावा अगर बात करें खाने पीने की तो लालू प्रसाद यादव को रात को खाना दिया गया था इसके अलावा आज सुबह उहें चाय और बिस्किट दिया गया. लालू प्रसाद यादव को जेल परिसर में उगाई गयी सब्जियां भी खाने को दी जाएंगी.