एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे के बाद रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी मान लिया कि रामविलास पासवान सही मायनों में मौसम विज्ञानी हैं. दरअसल उन्होंने रामविलास पासवान को राज्यसभा सीट दिए जाने पर चुटकी लेते हुए उन्हें महान मौसम विज्ञानी मान लिया. कुशवहा ने कहा कि रामविलास पासवान को पता चल गया कि आगामी लोकसभा चुनावों में एनडीए का खाता नहीं खुलेगा इसलिए उन्होंने अपने को सुरक्षित रखने के लिए राज्यसभा में जाने का फैसला कर लिया.
कुशवाहा ने कहा कि हम पासवान जी के इस ज्ञान के कायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे एनडीए से बाहर आने के बाद तो वहां सीट बंटवारे का कोई इश्यू था ही नहीं बस जो पेंच फंसा था वह राज्यसभा की सीट को लेकर था. रामविलास हर हाल में इसे चाहते थे क्योंकि उन्हें यह अच्छी तरह पता है कि महागठबंधन की ताकत के सामने एनडीए कहीं नहीं ठहरेगा. इसलिए वह अमित शाह के मना करने के बाद भी इस पर अड़ गए. आखिरकार नीतीश कुमार और अरुण जेटली को बीच बचाव करके मामले को सुलझाना पड़ा. उनका आरोप है कि नोटबंदी, जीएसटी और किसानों के मुद्दों से रामविलास पासवान को कोई लेना देना नहीं है बस ये सारा राज्यसभा की सीट के लिए था जो आखिरकार उन्हें मिल गया. इसलिए मैंने भी उन्हें महान मौसम विज्ञानी मान लिया.