नई दिल्ली : नीदरलैंड्स के हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है। भारतीय नौसेना के इस पूर्व अफसर को पाकिस्तानी आर्मी ने कोर्ट में जासूस 10 अप्रैल 2017 को मौत की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने पाकिस्तान सरकार से इस पर मोहर लगाने के लिए रिपोर्ट तलब की है.
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने देर रात ट्वीट कर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने मुंबई में कुलभूषण की मां को भी फांसी पर रोक लगने की जानकारी दी। कानून के जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला मानने के लिए बाध्य नहीं है।
दूसरी तरफ पाकिस्तान अगर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का फैसला नहीं मानता हैं तो वह इस अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मंच पर अलग-थलग पड़ जाएगा। अगर वह किसी मामले में शिकायत लेकर पहुंचा तो उसकी सुनवाई नहीं होगी।