कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान की मीडिया ने काफी बदतमीजी की. मुलाकात के बाद जब जाधव की मां अवंतिका और पत्नी चेतना जाधव बाहर निकलीं, तब काफी देर तक उन्हें गाड़ी का इंतजार करना पड़ा. इसके पीछे विदेश मंत्रालय की यह साजिश थी कि पाकिस्तान की मीडिया उनसे कुछ सवाल पूछ सके. इसके बाद मीडिया ने ऐसे बेइज्जती भरे सवाल पूछे कि जाधव की मां सन्न रह गईं. उनसे पूछा गया कि कातिल बेटे से मिलने के बाद आप क्या कहेंगी?
मीडिया ने जाधव की मां से ही ज्यादा सवाल पूछे. दूर होने के कारण पाक मीडिया ने उनसे तेज आवाज में चिल्लाकर सवाल पूछे. उनसे पूछा गया कि कातिल बेटे से मुलाकात कैसी रही? फिर एक महिला पत्रकार पूछती हैं कि हजारों पाक नागरिकों का खून बहाने वाले से मिलने के बाद क्या कहेंगी आप? इसके बाद किसी ने कहा कि हमारा दिल बहुत बड़ा है. हम कातिलों को भी उनके परिजनों से मिलाते हैं.
जाहिर है कि पाक मीडिया ने जाधव की मां और पत्नी से काफी परेशान करने वाले सवाल पूछे. इस संबंध में भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी किया है. भारत ने ये पहले ही साफ कर दिया था कि दोनों मीडिया से बात नहीं करेंगी. इसके बाद भी पाकिस्तान की मीडिया ने घटिया तरीके से सवाल पूछे. जाधव की पत्नी चेतना से पाकिस्तान की फॉरेन मिनिस्ट्री में मंगलसूत्र और जूतियां भी उतरवा ली गई थीं.
सोमवार को अवंतिका और चेतना ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में शीशे की दीवार के बीच जाधव से मुलाकात की थी. जाधव को जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है, जबकि अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने इस पर रोक लगा रखी है.