दिग्गज बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती पर बंगाल चुनाव प्रचार के दौरान कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने को लेकर FIR दर्ज की गई थी। अब इस मामले में कोलकाता पुलिस मिथुन से पूछताछ कर रही है। पुलिस की इस पूछताछ में मिथुन चक्रवर्ती वर्चुअल रूप से जुड़े हैं।

एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर मिथुन ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। मामले में हाईकोर्ट ने जांच अधिकारी को मिथुन से वर्चुअली पूछताछ करने का निर्देश दिया था।

मिथुन पर आरोप है कि उन्होंने 7 मार्च को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में हुई पीएम मोदी की रैली के दौरान अपनी ही एक फिल्म का डायलॉग ‘मारबो एखाने लाश पोरबे सोशाने’ और ‘एक चोबोल ए चोबी’ बोला। इसका मतलब है- ‘मैं तुम्हें यहां मारूंगा, तुम्हारी लाश श्मशान में मिलेगी। तमाचा इतना करारा होगा।’

गौरतलब है कि मिथुन इससे पहले तृणमूल कांग्रेस से राज्‍यसभा सांसद भी रह चुके हैं। पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी अपने तमाम प्रयासों के बावजूद तृणमूल कांग्रेस को सत्‍ता से बेदखल करने में सफल नहीं हो पाई थी। टीएमसी ने 200 से ज्‍यादा सीट जीतते हुए लगातार तीसरी बार राज्‍य में सत्‍ता में वापसी की है।

Adv from Sponsors