मोहाली गैंगरेप मामले पर दिए गए अपने बयान के बाद भाजपा सांसद किरण खेर विवादों के घेरे में आ गई हैं. उन्होंने लड़कियों को अकेले नहीं चलने और देख-समझकर ऑटो रिक्शा में बैठने की सलाह दी है. मोहाली गैंगरेप मामले पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब एक ऑटो रिक्शा में पहले से ही तीन-चार लोग बैठे हों, तो आपको उससे बचना चाहिए. उसमें आपको बैठना नहीं चाहिए. मैं भी जब चंडीगढ़ से मुंबई जाती थी, तो ऑटो का नंबर नोट कर लेती थी या अपने परिवार वालों को बता देती थी.
किरण खेर के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने कहा, मुझे अचरज हो रहा है कि वे ऐसा स्टेटमेंट कैसे दे सकती हैं. उनके इस बयान से लगता है कि वे गंभीर मुद्दे को बेहद हल्के तौर पर ले रही हैं.
हालांकि विवाद बढ़ने पर किरण खेर ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने तो यह कहा था कि जमाना बहुत खराब है, बच्चियों को एहतियात बरतना चाहिए. अगर कोई लड़की रात में 100 नंबर पर फोन करती है, तो चंडीगढ़ पुलिस पीसीआर भेजती है. लानत है उनलोगों पर जिन्होंने इस पर राजनीति शुरू कर दी है. आपके घर में भी बच्चियां हैं, आपको भी मेरी तरह संजीदगी से बात करनी चाहिए.
गौरतलब है कि 20 नवंबर को मोहाली में एक 22 साल की लड़की के साथ गैंगरेप हुआ था. उसने घर जाने के लिए ऑटो रिक्शा लिया, जिसमें पहले से ही दो लोग बैठे थे. लड़की को लगा कि वे पैसेंजर हैं. इसी दौरान ऑटो ड्राइवर ने सेक्टर 53 की स्लिप रोड पर ऑटो में खराबी आने का बहाना बनाकर उसे रोक दिया. युवती जब किराया देने की बात कहने लगी तो ऑटो ड्राइवर के दोस्तों ने लड़की का मुंह दबा लिया और झाड़ियों में ले जाकर गैंगरेप किया. पुलिस ने इस मामले के आरोपी मोहम्मद इरफान, मोहम्मद गरीब और पोपू सीरियल को अरेस्ट कर लिया है. इन आरोपियों को कोर्ट ने 29 नवंबर को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इस मामले में अगली सुनवाई 1 दिसंबर को होगी.