नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : चीन में एक आदमी को टोफू खाना काफी महंगा पड़ गया. पूर्वी चीन के झेजिआंग प्रांत के रहने वाले एक शख्स के पेट में कई महीने से रोज़ तेज़ दर्द उठता था. एक दिन दर्द इतना बढ़ गया की उस शख्स से उठा भी नही जा रहा था तब उसे डोंगयांग पीपल्स हॉस्पिटल में भारती करवाया गया जहाँ डाक्टरों की टीम ने उसका चेकअप किया.
डोक्टरों को शक था की उस शख्स के पेट में ऐसा कुछ ज़रूर है जो दर्द का कारण बन रहा है. जब डाक्टरों ने उस शख्स का चेकअप किया तो पता चला की उसकी किडनी में पत्थर बन गये हैं. अधिक मात्रा में टोफू खाने और कम पानी पीने से उसकी किडनी में पत्थर जमा हो गए थे।
जब डाक्टरों ने उस शख्स का आपरेशन किया तो सभी हैरान रह गये. दरअसल उस उस शख्स की किडनी में 420 पत्थर मौजूद थे। इन पत्थरों को ओपेराशन से बाहर निकाल लिया गया. झ़ेजियांग प्रांत में डोंगयांग के एक अस्पताल में दो घंटे तक इस ऑपरेशन को किया गया।