नई दिल्ली। हरियाणा में राम रहीम के फैसले के बाद बिगड़े हालातों के बीच खबर आ रही थी कि सीएम मनोहर लाल खट्टर की कुर्सी हिल रही है। आज उन खबरों पर विराम लगाते हुए खुद मनोहर लाल सामने आए। सबसे कमाल की बात तो ये रही कि वो अपने इस काम की खुद तारीफ कर रहे थे। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने अपना काम अच्छे से किया।
मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि हरियाणा की स्थिति के बारे में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से बात हुई। हमने उन्हें पंचकुला हिंसा की सारी रिपोर्ट सौंपी है। इस्तीफे के सवाल पर वो खुल कर बोले कि हमने अपना काम तो अच्छे से किया, जो इस्तीफा मांगता है मांगता रहे, मैं तो इस्तीफा नहीं देने वाला।
Jo maangta hai vo maangta rahe, humne apna kaam acchi tarah kiya tha: Haryana CM ML Khattar on demands for his resignation pic.twitter.com/g5SemDLLNt
— ANI (@ANI) August 30, 2017
खट्टर का खुद की पीठ थपथपाना इस बात के संकेत है कि वो अपनी कुर्सी पर खतरा महसूस कर रहे हैं। गौर है कि बिगड़े हालातों पर खुद हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लेते हुए कहा था कि सरकार की लापरवाही से हालात बिगड़े। इस पर नियंत्रण भी किया जा सकता था। हालांकि कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने हालात पर काबू भी पा लिया था।