keshav prasad maurya, admitted, icu, rml hospital, delhi, low blood pressure

नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या की तबियत अचानक ख़राब होने की वजह से गुरूवार दोपहर को उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भारती करवाना पड़ा है.

यहाँ पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें रक्तचाप कम होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

केशव का इलाज दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है. केशव प्रसाद मौर्य को यूपी में बीजेपी के सीएम कैंडिडेट की रेस में काफी आगे माना जा रहा है। केशव की अध्यक्षता में राज्य बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत हासिल किया है।

जानकारी के मुताबिक ब्लड प्रेशर कम होने के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. अस्पताल में मौर्या को एक दिन की चिकित्सकीय निगरानी में रखने के बाद उन्हें शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे डी जायेगी। इस बीच प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर अपने स्वस्थ्य होने की जानकारी दी, भाजपा नेता ने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ्य है।

केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी चुनाव को लेकर काफी मेहनत की थी। यूपी में रैलियों के मामले में केशव दूसरे नंबर पर रहे थे। समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने जहां 221 रैलियां की थीं वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने 150 जनसभाएं कीं।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here