आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के नतीजों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि हम पंजाब में अपनी हार स्वीकार करते हैं, लेकिन एक बात समझ में नहीं आई कि अकालियों को 30 प्रतिशत वोट कैसे मिले? अकालियों के खिलाफ तो लोगों में जबरदस्त गुस्सा था. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर इवीएम मशीन से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हमारा वोट अकालियों को ट्रांसफर कर दिया गया है. गौरतलब है कि आप को पंजाब में 20 सीट मिली है, जबकि गोवा में पार्टी खाता भी नहीं खोल सकी है. उन्होंने कहा कि किसी ने भी कांग्रेस को इतनी सीट मिलने का अनुमान नहीं लगाया था, फिर वे कैसे जीत गए?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के नतीजे बेहद चौंकाने वाले हैं. सब लोग मान रहे थे कि पंजाब में आप स्वीप कर रही है. फिर अचानक ऐसा क्या हो गया? आप को 25 प्रतिशत और अकालियों को 30 प्रतिशत वोट कैसे मिले? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे एक भी ऐसा शख्स नहीं मिला, जिसने यह कहा हो कि कांग्रेस को दो-तिहाई बहुमत मिलेगा.
अगर इवीएम से छेड़छाड़ की जा रही है, तो फिर चुनाव का क्या मतलब रह जाता है? फिर तो सत्ता में बैठी पार्टी अपने हिसाब से नतीजे घोषित कर ले और यह तय कर ले कि किस राजनीतिक पार्टी को कितनी सीट देनी है. उधर, यूपी चुनाव में भी इवीएम की धांधली को लेकर सवाल उठने लगे हैं. मायावती ने हार की समीक्षा करते हुए इवीएम में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर ये लोग उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश वाली बेइमानी गोवा, मणिपुर और पंजाब में भी करते तो इनको जवाब देना मुश्किल हो जाता और यह पकड़ा जाता. इसलिए केवल यूपी में चुनाव नतीजों को प्रभावित करने के लिए इवीएम मशीनों के जरिए धांधली की गई.