मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने भारतीय जनता पार्टी से नाराजगी जताई है. जिस तरह से पंजाब के गुरदासपुर सीट से सनी देओल को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया है. उस पर कविता खन्ना ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है.


पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से ही स्वर्गीय विनोद खन्ना बीजेपी सांसद थे. विनोद खन्ना के निधन के बाद कविता खन्ना को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आश्वासन दिया गया था कि लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर सीट से उन्हें ही उम्मीदवार बनाया जाएगा.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारतीय जनता पार्टी चाहती थी कि यहां से अभिनेता पुत्र अक्षय खन्ना को चुनावी मैदान में उतारा जाए जिसके लिए अक्षय खन्ना तैयार भी थे लेकिन ऐन वक्त पर पार्टी ने यह टिकट कविता खन्ना और अक्षय खन्ना के बजाय सनी देओल को दे दिया.

इसी बात को लेकर नाराज हुई कविता खन्ना ने कहा है कि पार्टी में जो कहा जाता है और जो कुछ किया जाता है उसमें बड़ा अंतर देखने को मिला. इस वजह से वह भारतीय जनता पार्टी के रवैया से काफी नाराज हैं और उन्हें अब ऐसा लग रहा है की पार्टी ने उन्हें दरकिनार कर दिया है. खन्ना की तरफ से नाराजगी के बाद भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है

Adv from Sponsors