karni-sena-burnt-their-own-workers-car

आज पूरे देश के सात हजार स्क्रीन पर पद्मावत रिलीज कर दी गयी है. राजपूत करणी सेना इस फिल्म की रिलीज़ का लागातार विरोध कर रही है, और अब यही विरोध हिंसा में बदल गया है बता दें कि बुद्धवार को हरियाणा के गुरुग्राम में करणी सेना ने बच्चों से भरी एक स्कूल बस पर हमला कर दिया था. विरोध की आग में करणी सेना इस कदर जल रही है कि उसने अपने ही कार्यकर्ता की कार को आग के हवाले कर दिया है.

बता दें कि ‘पद्मावत’ के विरोध में करणी सेना इस कदर मशगूल हुई कि उन्होंने भूल से अपने ही कार्यकर्ता की गाड़ी को आग लगा दी बाद में उन्हें पता चला कि जिस कार को उन्होंने आग के हवाले किया है वह तो उन्ही के कार्यकर्ता की है.

दरअसल भोपाल के ज्योति टॉकीज पर करणी सेना के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. तभी वे हिंसक हो उठे. उन्होंने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी और MP 04 HC 9653 क्रमांक की मारुति स्विफ्ट कार में आग लगा दी. यह कार उनके ही एक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह चौहान की थी.”

Read Also: लक्ष्य से भटका करणी सेना का आन्दोलन, बच्चों से भरी बस पर कर दिया हमला

बता दें कि जिसतरह से करणी सेना ने गुरुग्राम में बच्चों से भरी हुई बस पर हमला किया था उससे एक बात तो साफ़ हो गयी है कि करणी सेना को इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि रास्ते में कौन आ रहा है. वो तो बस अपनी मांग मनवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सरकार को इन सब प्रदर्शनों से कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है. सरकारों ने देश को जलने के लिए छोड़ दिया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here