
यह हादसा उस वक़्त हुआ जब छठे मंजिल पर स्लेप पड़ने का काम चल रहा था. निर्माणाधीन इमारत के अंदर बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ से आये हुए मजदूर अाैर उनका परिवार रहता था अाैर वहीं काम भी करता था। इस हादसे के बाद माैके पर सेना अाैर पुलिस ने माेर्चा संभालते हुए अंदर फंसे लाेगाें काे निकालना शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक़ इस इमारत के मलबे के अंदर अभी लगभग पचास मजदूर फंसे होने की संभावना है. मजदूरों को बचाने के लिए लगातार बचाव कार्य किया जा रहा है. अभी मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.
Adv from Sponsors