कंपनी ने तेल की टंकी 12.7 लीटर की बनाई है, जो इसके माइलेज के अनुसार बहुत है. भारतीय बाइक के इतिहास में पहली बार सेंच्यूरो में रिमोट फ्लिप चाबी का इस्तेमाल किया गया है, जो एक प्लास्टिक कवर से ढकी हुई है.
Mahindra-Centuro-Bike-Wallpबाइक प्रेमियों के लिए महिंद्रा ने अपना नया सेगमेंट बाज़ार में उतारा है. पेट्रोल के बढ़ते दामों से परेशान होकर यदि आप कोई ऐसी बाइक खरीदना चाहते हैं, जो अच्छा माइलेज दे, तो महिंद्रा की सेंच्यूरो आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है.
डिजाइनिंग: स्टाइल और डिजाइनिंग की बात करें, तो महिंद्रा की सेंच्यूरो में सबसे पहली नज़र उसके सुनहरे गोल्ड फ्रेम पर जाती है. यह फ्रेम इसे एक अलग हैवी लुक देता है. इस बाइक का व्हील बेस काफी लार्ज है. इसकी लंबी आरामदायक सीट दो लोगों के लिए बेहतर है. कंपनी ने राइडर की पोजिशन का भी ध्यान रखा है. बाइक राइडर के लंबे सफर को आरामदायक बनाया गया है. इसकी हैंडलिंग बेहतर और स्मूथ है. इस बाइक का वजन 111 किलो है, जो शहरों के ट्रैफिक के अनुसार ठीक है. कंपनी ने तेल की टंकी 12.7 लीटर की बनाई है, जो इसके माइलेज के अनुसार बहुत है. भारतीय बाइक के इतिहास में पहली बार सेंच्यूरो में रिमोट फ्लिप चाबी का इस्तेमाल किया गया है, जो एक प्लास्टिक कवर से ढकी हुई है. इस प्लास्टिक कवर में छोटी एलईडी लाइट दी गई है, जो अंधेरे में खड़े होने पर बाइक के लॉक को देखने में मदद करती है. इसके अलावा, कंपनी ने इसमें अलार्म भी दिया है, जो सैकड़ों बाइक्स में आपकी बाइक ढूंढने में मदद करता है. इसका सबसे बढ़िया पार्ट इसका एंटी थेफ्ट सिस्टम है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक चोरी नहीं हो सकती.
इंजन और परफॉर्मेंस: बाइक में 106.7 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसका इंजन 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एयरकूल्ड है. कंपनी ने इसके इंजन में एमसीआई-5 तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो इसके पॉवर और माइलेज में एक बढ़िया सामंजस्य बैठाती है. इसका इंजन टॉप 7500 आरपीएम पर 8.5 एनएम का टार्क पॉवर देता है, जो 110 सीसी के लिए काफी है. सेंच्यूरो चार गेयर ट्रांसमिशन वाली बाइक है, जिसकी अधिकतम रफ्तार 95 किमी प्रति घंटा है. यह 60 की रफ्तार पर आसानी से पहुंच जाती है. एक एंट्री लेवल बाइक के अनुरूप इसका स्टाइल और पॉवर बेहतर है. इसकी मेंटेनेंस फ्री बैटरी चालक को टेंशन फ्री रखती है.
माइलेज: इसकी एमसीआई-5 तकनीक इसे शानदार माइलेज देती है. कंपनी का दावा है कि हाईवे पर इसका माइलेज 85 किमी प्रति लीटर से अधिक है, जबकि शहर में यह 60-70 किमी तक रफ्तार देती है.
सेफ्टी फीचर्स: बाइकिंग को सुरक्षित बनाने के लिए कंपनी ने इसमें ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. इसका रिमोट फ्लिप इसे चोरी होने के भय से मुक्त रखता है. इसमें एलईडी टॉर्च भी है, जो अंधेरे में आपको रास्ता दिखाएगी. बाइक का अलार्म आपको पार्किंग में बाइक खोजने में मदद करता है. चोरी होने पर चाबी से उसका इंजन आप बंद कर सकते हैं. कम दाम में फीचर्स के मामले में यह शानदार है.
क्यों ले सेंच्यूरो: पांच साल की वारंटी, कम क़ीमत, शानदार सेफ्टी फीचर्स, बढ़िया आरामदायक सफर और माइलेज इसके प्लस प्वाइंट हैं.
कीमत: इस बाइक की एक्स शोरूम क़ीमत मात्र 45 हज़ार रुपये है, जबकि इस सेगमेंट की बाइक की क़ीमत इससे ज़्यादा है.
 
माइक्रोमैक्स का फैबलेट
Micromax-Canvas-XLदेश की जानी-मानी मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक नया स्मार्ट फोन लॉन्च किया है. 6 इंच की स्क्रीन वाले इस फैबलेट का नाम है माइक्रोमैक्स कैनवॉस एक्सएल-119. इसकी खास बात इसका डुअल सिम है. इसके अलावा, 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा भी इसका एक जबरदस्त फीचर है. इसकी क़ीमत 13,990 रुपये है.
खास फीचर्स: 6 इंच की टीएफटी स्क्रीन
-1.3 जीएचजेड का क्वैड कोर प्रोसेसर.
-एंड्रॉयड का 4.2 जैली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम.
-1 जीबी की रैम.
-4 जीबी का इंटरनल स्टोरेज.
-माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 32 जीबी तक स्टोरेज.
-8 मेगा पिक्सल का रियल कैमरा, एलईडी फ्लैश के साथ.
-5 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा.
-3 जी, वाईफाई, जीपीएस और ब्लूटूथ 2 डीपी सपोर्ट.
-3.5 एमएम का ऑडियो जैक, एफएम रेडियो भी.
-मोटाई 10.4 मिलीमीटर, वजन 180 ग्राम.
-2450 एएच क्षमता की बैटरी. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 2 जी पर 9 घंटे का टॉकटाइम देगी.
 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here