Train

नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया): कानपुर रूट रेलवे विभाग के लिए एक खौफनाक सस्पेंस बनता जा रहा है। जहां एक के बाद एक रेल हादसे होते जा रहे हैं। बीती रात टूंडला स्टेशन के पास कालिंदी एक्सप्रेस मालगाड़ी से जा टकराई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन इन हादसों के सिलसिले के तार को ढूंढना बेहद जरूरी है।   

जानकारी के मुताबिक ये हादसा रात करीब 1 बजकर 40 मिनट पर हुआ। टक्कर के चलते ट्रेन का इंजन और एसएलआर कोच पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि यात्री डिब्बे पटरी से नहीं उतरे नहीं तो बड़ा हादसा। कहा जा रहा है चूंकि ट्रेन की स्पीड कम थी। इसलिए यात्री डिब्बे नहीं उतरे।

देर रात हुए हादसे के काफी देर बाद तक लोगों को मदद मुहैया नहीं कराई गई। जिसकी वदह से वो नाराज हो गए। यात्रियों ने रेलवे के खिलाफ नारेबाजी की और उसके बाद कुछ लोगों ने रेलमंत्री को टैग करके सोशल मीडिया पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की। हालांकि विभाग का कहना है कि इस बाबत जानकारी मिलते ही फिरोजाबाद से मदद रवाना कर दी गई थी। हादसे के कारण दिल्ली रुट पर 20 ट्रेने लेट चल रही हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस रुट पर पिछले 4 महीनों में ये तीसरा हादसा है। इससे पहले  20 नवंबर 2016 को कानपुर देहात के पास इंदौर से पटना जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में करीब 150 लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा कानपुर के पास रूरा रेलवे स्टेशन के पास 28 दिसबंर की सुबह सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here