आज दिनांक 18/10/2020 को तड़के श्रीमान आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के आदेश के अनुक्रम में , विधानसभा उपचुनाव 2020 के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लावनिया के निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त श्री संजीब दुबे के मार्गदर्शन में कन्ट्रोलर भोपाल श्री जैन व प्रिवेंटिव प्रभारी विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में कजलिखेड़ा, गोलजोड कोलार रोड़ तथा झिर्री से सटे गहन जंगल के नदी-नालों के क्षेत्र में दबिश दी गई एवं सघन तलाशी ली गई।
कार्यवाही में कजलिखेड़ा में रेखा w/o कैलाश बंजारा, जनता बाई w/o स्व. कैलाश के कब्जे से एवं नाले किनारे विभिन्न स्थानों में जमीन में गड़े 43 ड्रमों और प्लास्टिक केन/कुप्पियों में , जलती हुई हाथ भट्टियों में कुल मिलाकर लगभग 70 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं लगभग 2765 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद की गई। कार्यवाही में जब्त मदिरा,लाहन व मदिरा निर्माण हेतु प्रयुक्त उपकरण का बाजार मूल्य 83 हजार रुपये अनुमानित हैं।
उक्त कार्यवाही में प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं (च) के तहत 5 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। कारवाही के दौरान बरामद महुआ लाहन का सेंपल लेकर शेष मौके पर नष्ट किया गया। व्रत उपनिरीक्षक संजय जैन द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यबाही की गई।
कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी ओ पी जामोद,सजेंद्र मोरी गोपाल यादव,प्रीति चौबे, आबकारी उपनिरीक्षक सुदीप तोमर,अतुल दुबे,संजय जैन, , बबिता भट्ट, वर्षा उईके, स्वाति बघेल,प्रीति गायकवाड़ ,अपर्णा राव, बैजनाथ मिश्रा तथा मुख्य आरक्षक एवं आरक्षक अरबिंद कुशवाह, बृजलाल तिवारी, घनश्याम पवार, हरपाल , सितलानी, प्रमोद,दाहिमा, जमना,मनोहर शामिल रहे।
भोपाल