अफगानिस्तान में काबुल स्थित भारतीय दूतावास पर रॉकेट से हमला किया गया है. इस हमले में इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस की एक बैरक को काफी नुकसान पहुंचा है. आईटीबीपी ही एम्बेसी की सुरक्षा का जिम्मा संभालती है. भारतीय दूतावास के सभी अधिकारी भी सुरक्षित हैं.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विट कर इस घटना की जानकारी दी. काबुल में भारतीय दूतावास सबसे सुरक्षित इलाके में है. सोमवार रात इस तीन मंजिला इमारत के सबसे ऊपरी हिस्से से एक रॉकेट टकराया. आईटीबीपी की पहली बैरक में रॉकेट हमले से कुछ जगह दीवार टूट गई है. अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी हमले की जांच करने में जुटी है.

इस रॉकेट का इस्तेमाल अक्सर तालिबान संगठन के आतंकवादी करते हैं. हादसे की जानकारी मिलती ही सोमवार रात को सुषमा स्वराज ने फोन पर इस घटना की जानकारी ली थी. इसके बाद ट्विट के जरिए उन्होंने अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के सभी अधिकारियों के सुरक्षित होने की जानकारी दी. गौरतलब है कि काबुल में भारतीय दूतावास पर मार्च 2017 में भी आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 90 लोग मारे गए थे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here