के चन्द्रशेखर राव के बारे बेहद रोचक और हैरत में डाल देने वाली सूचना मिली है. बता दें कि उनकी आय इस वर्ष तकरीबन 5.5 करोड़ रुपए बढ़ी है, लेकिन उनके पास खुद की कार नहीं है. यह जानकारी उन्होंने बुधवार को दिए एक हलफनामें में बताई है.
राव ने अपने हलफनामें में बताया है कि उनके पास कुल चल और अचल संपत्ति 22.61 करोड़ रुपए है. वहीं, 2014 में उनकी कुल चल और अचल संपत्ति 15.95 करोड़ रुपए बताई थी. अगर देनदारी की बात करें तो राव की 2014 मे देनदारी 7.87 करोड़ रुपए थी, जो कि 2018 में बढ़कर 8.89 करोड़ रुपए हो गई.
वहीं, राव के पास 2014 को लोकसभा चुनाव के दौरान कृषि योग्य भूमि 37.70 एकड़ भूमि थी, जो कि 2018 में बढ़कर 59.59 एकड़ भूमि हो गई है. राव ने अपने सौंपे गए हलफनामें में अपने ऊपर चल रहे आपराधिक मामलों के बारे में भी बताया है, उनके ऊपर 64 आपराधिक मामले चलरहे हैं, जो कि तेलंगाना को जब राज्य बनाने के दौरान जारी आंदोलन की है.
बता दें कि राज्य में 7 दिसबंर को विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसी वजह से उन्होंने अपनी सारी जानकारी कोर्ट के साथ साझा की थी.
मालूम हो कि बीते दिनों ही कोर्ट ने निर्देश दिया था कि सभी उम्मीदवार जो चुनाव लड़ेंगे. उन्हें अपनी सारी जानकारी चुनाव आयोग को देनी है, ताकि उसे मीडिया में दिखाया जी सकें.