देश के जाने माने पत्रकार और ‘राइजिंग कश्मीर’ के सम्पादक शुजात बुखारी पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनकी उनकी हत्या कर दी है. बता दें कि बुखारी के सिर और पेट में गोली मारी गयी थी जिसकी वजह से उनकी मौत हो गयी है. यह हमला प्रेस कॉलोनी में उनके ऑफिस के बाहर ही हुआ है.
बता दें की शुजात बुखारी ने अब तक कई सारे प्रतिष्ठित अखबारों में काम किया था और आज ईद के दिन हमलावरों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया है. बता दें कि बुखारी ने कश्मीर टाइम्स से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो कश्मीर की समस्याओं के लिए समय-समय पर आवाज उठाते आए हैं. बता दें कि शुजात बुखारी की मौत से देश भर के मीडिया में शोक का माहौल है.
बता दें कि शुजात बुखारी 28 सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं और अब जिस तरह से उनकी हत्या की गयी है वो कई सवाल खड़े करती हैं और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद एक तबका शुजात बुखारी की लेखनी से डरा हुआ था तभी तो हमलावरों ने शुजात बुखारी पर हमला करके उनकी हत्या कर दी है.