आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स के 17 फाइटर प्लेन्स का टचडाउन शुरू हो चुका है। इस टचडाउन की शुरुआत सुपर हरक्यूलिस की लैंडिंग हुई। सुपर हरक्यूलिस भारतीय वायुसेना का एक शक्तिशाली और आकर में काफी बड़ा विमान है. इसके बाद गरुड़ कमांडो एक्सप्रेस-वे पर उतरे फिरतीन मिराज 2000 फाइटर जेट ने टचडाउन किया।
इस ऑपरेशन में जगुआर, सुखोई और एमआई 17 हेलिकॉप्टर भी हिस्सा लेगा। ये दूसरा मौका है जब इस एक्सप्रेस-वे पर फाइटर प्लेन लैंड कर रहे हैं। पिछले साल 21 नवंबर को भी यहां टचडाउन हुआ था।
हरक्यूलिस ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी। एक्सप्रेस वे पर लैंडिंग के बाद इसमें से गरुड़ कमांडो उतरे।रक्षा मंत्रालय की पीआरओ गार्गी मालिक ने बताया कि 3.2 किमी के रनवे पर ये कोई एयर शो नहीं बल्कि यह एयरफोर्स का ऑपरेशन है। कुल 17 विमान रनवे पर उतरेंगे, जोकि 25 मिनट के अंतराल पर आएंगे।
आपको बता दें की इस टाचडाउन के लिए एक्सप्रेसवे पर सभी सुरक्षा के नियमों का पालन किया गया था साथ ही सड़क पर मौजूद सभी छोटे गड्ढों को भी भर दिया गया था. इसके अलावा एक्स्प्रेसवे के दोनों तरफ 100 फीट की फेंसिंग भी लगाईं गयी थी जिससे लोगों को दूर रखा जा सके.