मुंबई से दिल्ली जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट को सोमवार सुबह को अचानक अहमदाबाद में लैंड करवाया गया है. बता दें कि जानकारी मिली थी कि इस फ्लाइट को हाइजैक करके पाकिस्तान में पीओके में उतारने की धमकी मिली थी जिसके बाद आनन-फानन में इस फ्लाइट को अहमदाबाद में उतार दिया गया.
एक पैसेंजर से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस फ्लाइट को सुरक्षा कारणों से अहमदाबाद में उतारा गया था. इस मामले पर सिक्युरिटी एजेंसियों का कहना है कि एयरक्राफ्ट के टॉयलेट में एक धमकी भरा लेटर भी मिला था जिसके बाद इस फ्लाइट का रूट डायवर्ट कर दिया गया. बाद में पैसेंजर्स से कहा गया कि वो फ्लाइट से नीचे उतर जाए.
Read Also: आरुषि-हेमराज हत्याकांड: वजह जिसके चलते हत्यारों को पकड़ने में नाकाम हुई यूपी पुलिस व सीबीआई
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 9W339 फ्लाइट ने मुंबई से तड़के 2.55 बजे उड़ान भरी, जिसे पौने चार बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतार लिया गया। अभी तक इस मामले में जेट एयरवेज की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक़ एक धमकी भरी कॉल के बाद यह कदम उठाया गया है. इस पूरे वाकये के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाईअलर्ट पर आ गयी है.