मुंबई: लगभग बंद हो चुकी जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलकाता की है. जिसपर  मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि सरकार 23 मई के बाद इस मामले को लेकर कदम उठाएगी. वहीं, कर्मचारियों का कहना है कि ‘हम कम सैलरी पर भी काम करने को तैयार है.

आपको बता दें कि हाल में टाटा समूह के ताज होटल ने जेट एयरवेज के पूर्व कर्मचारियों को अपने यहां पर नौकरी देने का एलान किया है. ताज होटल ने कहा है कि वो जेट एयरवेज के केबिन क्रू को अपने यहां नौकरी देगा. फिलहाल यह नौकरियां उन लोगों को मिलेंगी जो मुंबई के रहने वाले है.
जेट एयरवेज के कर्मचारियों को जनवरी 2019 से अभी तक सैलरी नहीं मिली है. कंपनी के पास फंड ना होने की वजह से 17 अप्रैल से जेट एयरवेज क्या सारा कामकाज बंद है. मदद के लिए आगे आया टाटा समूह- टाटा ग्रुप के ताज होटल समूह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वो कारोबार का विस्तार कर रहे हैं.
पूरे देश में ताज के पास 149 होटल हैं, जिनमें 17,823 कमरे हैं. विस्तार के लिए उसे बहुत से लोगों की आवश्यकता पड़ेगी जिनको होटल, हवाई क्षेत्र और पर्यटन की जानकारी है. ऐसे में जेट एयरवेज के कर्मचारी अपने अनुभव के आधार पर ताज होटल में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Adv from Sponsors