मुंबई: लगभग बंद हो चुकी जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलकाता की है. जिसपर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि सरकार 23 मई के बाद इस मामले को लेकर कदम उठाएगी. वहीं, कर्मचारियों का कहना है कि ‘हम कम सैलरी पर भी काम करने को तैयार है.
Mumbai: A delegation of Jet Airways staff met Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis today; say, “we’re ready to work for less salary, but we want Jet Airways to come back. The CM has assured that the Government will intervene after 23rd May” pic.twitter.com/FORhONnYyY
— ANI (@ANI) May 10, 2019
आपको बता दें कि हाल में टाटा समूह के ताज होटल ने जेट एयरवेज के पूर्व कर्मचारियों को अपने यहां पर नौकरी देने का एलान किया है. ताज होटल ने कहा है कि वो जेट एयरवेज के केबिन क्रू को अपने यहां नौकरी देगा. फिलहाल यह नौकरियां उन लोगों को मिलेंगी जो मुंबई के रहने वाले है.
जेट एयरवेज के कर्मचारियों को जनवरी 2019 से अभी तक सैलरी नहीं मिली है. कंपनी के पास फंड ना होने की वजह से 17 अप्रैल से जेट एयरवेज क्या सारा कामकाज बंद है. मदद के लिए आगे आया टाटा समूह- टाटा ग्रुप के ताज होटल समूह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वो कारोबार का विस्तार कर रहे हैं.
पूरे देश में ताज के पास 149 होटल हैं, जिनमें 17,823 कमरे हैं. विस्तार के लिए उसे बहुत से लोगों की आवश्यकता पड़ेगी जिनको होटल, हवाई क्षेत्र और पर्यटन की जानकारी है. ऐसे में जेट एयरवेज के कर्मचारी अपने अनुभव के आधार पर ताज होटल में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Adv from Sponsors