एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने मोदी सरकार में शामिल होने से इंकार कर दिया है. मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ देर पहले ही जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने ऐलान करते हुए कहा कि जेडीयू सरकार में शामिल नहीं होगी. हालाकिं इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री ने एनडीए के साथ अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि हम एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं लेकिन मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे.
बताया जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल में कम सीटें मिलने से नाराज हैं. आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में बिहार में जेडीयू, बीजेपी और लोजपा ने साथ मिलकर 40 सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिसमें से बीजेपी को 17, जेडीयू को 16 और लोजपा को छह सीटों पर जीत हासिल हासिल हुई थी.
Adv from Sponsors