jayanti natrajan cbi raid

नई दिल्ली: आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंती नटराजन के चेन्नई स्थित आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की है. यूपीए सरकार में मंत्री रहने के दौरान पद का दुरुपयोग के आरोप में सीबीआई का यह छापा पड़ा है। जयंती पर आपराधिक षडयंत्र का मामला भी दर्ज किया गया है।

जयंती पर यह छापा केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान झारखंड में पर्यावरण मंजूरी देने से संबंधित है। जयंती पर पर्यावरण मंजूरी देने मामले में नियमों को ताक पर रखने का आरोप है। जयंती के खिलाफ पीसी ऐक्ट के सेक्शन 120B के तहत पद का दुरुपयोग एवं आपराधिक षडयंत्र करने का मामला दर्ज किया गया है।

इसके अलावा सीबीआई ने इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग लिमिटेड और अन्य के खिलाफ भी PC ऐक्ट 120B के तहत मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि कि जयंती यूपीए-2 सरकार के दौरान जुलाई 2011 से दिसंबर 2013 तक पर्यावरण मंत्री रही थीं। जयंती करीब 30 साल तक कांग्रेस में रहीं। जनवरी 2015 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी। सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली, कोलकाता, चेन्नै, रांची और ओडिशा के सुंदरगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here