ist2_10060150-silhouette-woमनुष्य बिना नींद के नहीं रह सकता यदि वह एक रात न सोए तो वह दिन में एक घंटे भी काम नहीं कर पाएगा और उसकी पलकें पूरे दिन झपकती रहती हैं. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में रहने वाली 47 वर्षीय एक महिला ने बिना नींद लिए 86 घंटे लगातार दौड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. महिला का नाम किम एलेन है और वह चार बच्चों की मां है. किम एलेन ने एक प्रतियोगिता दौड़ के पहले 486 किलोमीटर के रिकॉर्ड को पूरा कर लिया. लेकिन वह महिला अपनी दौड़ में इतनी मशगूल थी उसे पता ही नहीं चला कि वह कब 12 मैराथन के बराबर दौड़ चुकी है. किम ने 86 घंटों में कुल 500 किलोमीटर दौड़ लगाई.
किम की टीम ने उसे रुकने को इसलिए नहीं कहा, क्योंकि वह उस समय एक विश्‍व कीर्तिमान रच रही थी. अपनी दौड़ के अंतिम पड़ाव में पहुंचने पर उसकी टीम की एक सदस्य ने एक स्थानीय रिपोर्टर को इसकी जानकारी दी. दौड़ लगाते समय किम के पेट में दर्द भी हुआ, लेकिन उसने रुकने का नाम नहीं लिया. पैरों में दर्द से निजात पाने के लिए उसने अपने जूतों में आगे की ओर छेद कर लिया, ताकि पैरों की उंगलियों में दर्द से आराम मिले.
 
कुत्ता कहने से पहले सोच लेना
dogआप ने शायद इतने शाही कुत्ते के बारे में न सुना हो.  इस कुत्ते के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे. अमृतसर में आयोजित डॉग शो में देश-विदेश के लगभग पांच सौ कुत्तों ने भाग लिया. कोई कुत्ता जहाज से आया था तो कोई ऑडी से और कोई मर्सडीज से. दुनिया के हर एक नस्ल के कुत्तों का जमावड़ा देखने को मिला. हैदराबाद से अभिमन्यु रेड्डी अपने चालीस लाख के कुत्ते एरिन को लेकर फ्लाइट से दिल्ली से अमृतसर पहुंचे थे. एरिन दुनिया में रैंकिंग में टॉप टेन में शामिल है, तीन हजार के शैंपू से नहाता है. उसको आने जाने के लिए ऑडी गाड़ी है और दुनिया के पच्चीस मुल्कों का वीजा उसके पासपोर्ट पर लगा है. विदेशी डॉक्टर एरिन के डाइटिंग का ख्याल रखते हैं और योग करवाने के लिए योग टीचर है. उसका ड्राइंग रूम पचास लाख का है. एरिन के पास पांच सुरक्षा कर्मी भी हैं जो हमेशा रखवाली करते हैं. एरिन के लिए अमृतसर के एक नामचीन होटल में कमरा बुक था. एरिन को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल पहुंचाया गया. उस दिन सर्दी अधिक होने के कारण उसे 70 लाख की गाड़ी से प्रतियोगिता के समय ही उतारा गया. रेड्डी बताते हैं कि एरिन के लिए 24 घंटे डॉक्टर दो शिफ्ट में उसका ख्याल रखते हैं. सुबह चार बजे योग के लिए योग टीचर है. नहलाने के लिए अलग स्टाफ है.
यही नहीं ऐरिन की पसंद का ख्याल रखने के लिए बेहतरीन कुक रखे गए हैं. ऐरिन इंटरनेशनल आल ब्रीड डॉग चैंपियनशिप में टॉप टेन का खिताब हासिल कर चुका है और इंडिया का नंबर वन डॉग भी है. डॉग शो करवाने वाले अमृतसर कैनाइन क्लब के चेयरमैन एआइएस भिंडर कहते हैं कि इस शो में दुनिया के बेहतरीन नस्लों के कुत्ते आए हैं, इसलिए डेनमार्क से जजमेंट के लिए विदेशी जज चेनवेंग वोह पहुंचे थे.
 
चश्मे ने बचाई जान
mainTRTआम तौर पर लोग तेज धूप और तेज रोशनी से आंखों को बचाने के लिए चश्में का प्रयोग करते हैं. हम कभी सोच भी नहीं सकते है कि चश्मा हमें मरने से बचा सकता है कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका में गोलीबारी के समय एक लड़की की जान चश्में के कारण बच गई. सीटल में एक लडकी अपने घर में काउच पर सो रही थी तभी उसके चश्में से टकराकर गोली दिशा बदल गई और उसे केवल मामूली चोट आई है. पुलिस का कहना है कि भारतीय समयानुसार 11 बजकर 10 मिनट पर एक कार में आए कुछ हमलावर उसके घर पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए निकले. उसी दौरान कुछ गोलियां दीवारों से टकराईं, लेकिन एक गोली खिड़की से अंदर आकर लड़की की चश्में से टकरा गई. एक स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज कराया गया है. पुलिस के प्रवक्ता मार्क जेमिसन ने बताया कि वह बहुत भाग्यशाली है. पुलिस गोलीबारी को गैंगवार का परिणाम बता रही है. हालांकि उसका कहना है कि लड़की हमलावारों के निशाने पर नहीं थी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here